Tuesday, November 18, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar Election: ‘जान की धमकी के बाद भी बिहार की विकास यात्रा...

Bihar Election: ‘जान की धमकी के बाद भी बिहार की विकास यात्रा में हूं’, चुनाव प्रचार के दौरान बोले रवि किशन

बेतिया के बैरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान मंगलवार दोपहर एनडीए की विशाल जनसभा से गूंज उठा। हजारों की भीड़ उस वक्त जोश में आ गई जब भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला मंच पर पहुंचे और एनडीए प्रत्याशी नारायण प्रसाद के समर्थन में जनता से मुखातिब हुए। सभा की शुरुआत में ही रवि किशन ने कहा कि मुझे बिहार आने से रोकने के लिए जान से मारने की धमकी दी गई थी, लेकिन मैं डरने वालों में से नहीं हूं। बिहार की जनता का आशीर्वाद मेरी ताकत है। उनकी यह बात सुनते ही मैदान तालियों और नारों से गूंज उठा।

विकास को बताया एनडीए की नीति और नीयत का परिणाम

रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बिहार बदहाली, अपराध और बेरोजगारी के लिए जाना जाता था। लेकिन अब वही बिहार सड़कों, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई मिसाल पेश कर रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह बदलाव एनडीए की नीति और नीयत का नतीजा है। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य की योजनाओं से गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन में वास्तविक परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि हर गरीब के घर गैस चूल्हा पहुंचा, किसान के खाते में पैसा गया और युवाओं को रोजगार के अवसर मिले। यह विकास के प्रमाण हैं, जुमले नहीं।

‘जनता अब ठगी नहीं जाएगी’

रवि किशन ने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जो लोग वर्षों तक बिहार पर राज करते रहे, उन्होंने जनता के हित में नहीं बल्कि अपनी तिजोरियां भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज वही लोग फिर सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता अब ठगी नहीं जाएगी। जनता विकास चाहती है, वादे नहीं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर काम कर रही है और जात-पात की राजनीति नहीं बल्कि विकास की राजनीति में विश्वास रखती है।

यह भी पढ़ें-Bihar Election:’घर से उसी को निकलने दो जो हमारे पक्ष में वोट करे!’ ललन सिंह का वीडियो वायरल; एफआईआर हुई दर्ज

भोजपुरी अंदाज ने भरा उत्साह

रवि किशन ने जब कहा कि हम भोजपुरिया लोग दिल से काम करते हैं, धोखा नहीं देते। यह सुनते ही मैदान में मौजूद भीड़ ने एक स्वर में नारे लगाने लगी। उनका जोशीला भाषण और भोजपुरी लहजा सुनकर लोग खुश हो गए। कई युवाओं ने उनके संवादों को मोबाइल में रिकॉर्ड किया, वहीं बच्चे और समर्थक सेल्फी लेने की होड़ में दिखे।

एनडीए नेताओं ने नारायण प्रसाद के समर्थन में की अपील

सभा में भाजपा, जदयू और हम पार्टी के स्थानीय नेता भी मौजूद थे। सभी ने एकजुट होकर जनता से अपील की कि वे एनडीए प्रत्याशी नारायण प्रसाद को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि क्षेत्र के विकास की गति और तेज हो सके। नेताओं ने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है, जनता को तय करना होगा कि वह विकास चाहती है या अराजकता। जनसभा स्थल और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस-प्रशासन की सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

यह भी पढ़ें-Bihar Election:भाजपा के पूर्व मंत्री ने NDA सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- 62 हजार करोड़ का हुआ घोटाला

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments