राजद के वरिष्ठ नेता और महागठबंधन के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून तो लागू है, लेकिन शराब की होम डिलीवरी तक हो रही है। सरकार दावा करती है कि शराबबंदी सख्ती से लागू है, जबकि सच्चाई यह है कि सरकार की नाक के नीचे शराब हर जगह उपलब्ध है।
तेजस्वी यादव ने यह बातें सारण जिले के परसा विधानसभा क्षेत्र के मस्तीचक खेल मैदान में आयोजित एक महती जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। वे यहां राजद प्रत्याशी डॉ. करिश्मा राय के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में पिछले 20 साल से एनडीए की सरकार है और अब मुख्यमंत्री को आराम की जरूरत” है। उन्होंने जनता से अपील की कि गरीबी, महंगाई और पलायन जैसी समस्याओं से मुक्ति के लिए राज्य में महागठबंधन की सरकार बनाना जरूरी है।
पढ़ें:’पीएम मोदी का दिल अहमदाबाद में, नीतीश का राजगीर में और लालू का बेटे में बसता है’, ओवैसी का तंज
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों नेता बाहर से आकर बिहार पर कब्जा करना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता उनकी मंशा पर पानी फेर देगी। बिहार पर शासन सिर्फ बिहार के लाल का होगा। उन्होंने कहा कि अगर नौकरी चाहिए तो लालटेन को जिताना होगा। अगर एनडीए की सरकार फिर से आई, तो पहले से भी अधिक भ्रष्टाचार बढ़ेगा। इसलिए 6 नवंबर को लालटेन छाप पर बटन दबाकर भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने में सहयोग करें।
तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 नवंबर को जब चुनाव परिणाम आएंगे, तो 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच एक भी भ्रष्टाचारी बाहर नहीं दिखेगा। सभी को जेल भेजने का काम होगा। अगर मेरी परछाई भी गलत करेगी, तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सरकार बनने के बाद 30 दिन के भीतर सर्वे कर हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देने का काम किया जाएगा। मेरी उम्र भले कच्ची हो, लेकिन जुबान पक्की है। नीतीश कुमार कहते हैं कि तेजस्वी नौकरी कहां से देंगे, लेकिन मैंने 17 महीने में नौकरी दी। जो काम सरकार 20 साल में नहीं कर सकी, वो तेजस्वी यादव 20 महीने में करके दिखाएगा।तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से छूट दी जाएगी।



