Tuesday, November 18, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar Election: पटना में सीएम नीतीश कुमार की चुनावी सभा, लोगों को...

Bihar Election: पटना में सीएम नीतीश कुमार की चुनावी सभा, लोगों को लालू-राबड़ी राज की दिलाई याद

पटना जिले के दानापुर विधानसभा सीट पर विधान सभा चुनाव के इस दौर में सियासी हलचल तेज़ हो गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन भाजपा उम्मीदवार के सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के समर्थन में दानापुर बस स्टैंड पर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। सभा में नीतीश कुमार ने पूर्ववर्ती राजद सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकार में कानून व्यवस्था इतनी खराब थी कि शाम होते ही लोग घरों में सिमट जाते थे, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश में कई नए स्कूल खुलवाए हैं, और बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से 2,58,000 शिक्षकों की भर्ती कराई गई है। साथ ही छात्रों को पोशाक व साइकिल योजना की सुविधा भी दी जा रही है।

मुफ्त दवा और इलाज की सुविधा शुरू की गई

स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त दवा और इलाज की सुविधा शुरू की गई। जोकि गरीबों के काफी हित में सरकार ने काम किया है।जिससे अब हर महीने औसतन 11,600 मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं, जबकि पहले यहां नाम मात्र के मरीज आते थे। उन्होंने दावा किया कि इन कदमों से बिहार की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था कहीं बेहतर हुई है।बिहार में सड़कों की हालत काफी बदहाल थी। जिसे सरकार ने लोगों के घर तक और अच्छी सड़क की व्यवस्था कराई। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में पेयजल की काफी समस्या थी। नल जल योजना के तहत हर घरों तक पेयजल की व्यवस्था की गई।

Bihar Election:पीएम मोदी बोले- राजद-कांग्रेस ने बिहार के भविष्य को अधर में लटकाया, इनसे सावधान रहें

बिहार वासियों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जा रही

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार वासियों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली, वृद्धावस्था पेंशन 400 के बढ़कर ₹1100 दिए जा रहे हैं। व्यवसाय के लिए करीब-करीब हर महिलाओं को जीविका के माध्यम से ₹10000 उनके खाते में सीधे दिया गया। बिहार के लगभग जिलों में उद्योग धंधे की व्यवस्था की गई। लेकिन, पूर्व की सरकार में बिहार में ही बिहारवासी सुरक्षित नहीं थे। शाम होते ही महिलाएं घर से बाहर निकलना अपने आप को सुरक्षित नहीं समझती थी। लेकिन हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण दिया। महिलाएं मार्केट हो या बाजार हर वक्त अपने काम धंधे के लिए आराम से आती और जाती हैं। बिहार राज्य विकास की पटरी पर है। हमारी सरकार फिर बनते हैं बिहार लगातार विकास की ऊंचाइयों को छूएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments