Tuesday, November 18, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar Election: 'पीएम मोदी का दिल अहमदाबाद में, नीतीश का राजगीर में और...

Bihar Election: 'पीएम मोदी का दिल अहमदाबाद में, नीतीश का राजगीर में और लालू का बेटे में बसता है', ओवैसी का तंज

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को मुंगेर में एनडीए और महागठबंधन दोनों पर तीखा हमला बोला। वे मुंगेर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी, पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद डॉ. मुनाजिर हसन के समर्थन में चरवाहा विद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी का दिल, जिगर और दिमाग अहमदाबाद में बसता है, नीतीश कुमार का दिल राजगीर में और लालू यादव का दिल उनके बेटे में बसता है। अब बताइए, बिहार की जनता का दिल कहां बसेगा?

पढे़ं:राजद प्रत्याशी के होटल पर जदयू प्रत्याशी चलवाएंगे बुलडोजर!चीनी मिल की जमीन कब्जा करने का आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि लालू, नीतीश और मोदी तीनों ने बिहार के मुसलमानों का भला नहीं किया। ओवैसी ने महागठबंधन के डिप्टी सीएम फेस मुकेश सहनी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि तीन प्रतिशत वाला उपमुख्यमंत्री बनने का दावा करता है, 14 प्रतिशत वाला मुख्यमंत्री बनेगा और 18 प्रतिशत वाला सिर्फ दरी बिछाएगा, ऐसा क्यों? ओवैसी ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी नफरत फैलाने की राजनीति कर रही हैं, जिसे जनता को हराना होगा। उन्होंने कहा आजम का बेटा मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता, मोहम्मद का बेटा मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता?

ओवैसी ने नीतीश कुमार के शासन को दूसरा जंगलराजबताया और कहा कि पहले जंगलराज लालू यादव के समय में थाऔर अब नीतीश के शासन में है। घुसपैठियों के मुद्दे पर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 11 साल से बीजेपी की सरकार है, फिर भी अगर बिहार में घुसपैठिए आ रहे हैं, तो इसकी जिम्मेदारी मोदी और शाह की है। मैं दावा करता हूं, बिहार में कोई घुसपैठिया नहीं है। असली घुसपैठिया वही है जिसे प्रधानमंत्री ने अपनी बहन बनाकर बांग्लादेश से बुलाकर दिल्ली में रखा है। सभा स्थल पर भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे और ओवैसी के भाषण के दौरान कई बार तालियों की गड़गड़ाहट गूंजी।

गोपालगंज में भी बोले औवासी

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को गोपालगंज जिले के उचकागांव प्रखंड के छोटका सांखे पंचायत सरकार भवन परिसर में चुनावी सभा को संबोधित किया। वह गोपालगंज विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी अनस सलाम के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि आरएसएस के गठन के बाद उसके किसी भी सदस्य ने देश की आजादी की लड़ाई में अपनी जान नहीं दी, न ही कोई जेल गया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजगीर की चिंता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात की चिंता है और लालू प्रसाद यादव को अपने बेटे की चिंता है, लेकिन किसी को जनता के विकास की चिंता नहीं है।

ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों को ठगने का समय अब खत्म हो गया है। अब आर-पार की लड़ाई होगी। जो लोग मुसलमानों के वोट को अपनी बपौती समझते थे, उन्हें अब सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि अब यह कौम किसी के झांसे में नहीं आएगी। उन्होंने राजद और एनडीए दोनों पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद का 15 साल ‘जंगलराज पार्ट-1’ था और मौजूदा एनडीए सरकार ‘जंगलराज पार्ट-2’ है। दोनों ने ही मुसलमानों से वोट लेकर सूबे में बदहाली फैलाई है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments