Monday, November 17, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar Election: बेगूसराय में पीएम मोदी ने NDA प्रत्याशियों के समर्थन में...

Bihar Election: बेगूसराय में पीएम मोदी ने NDA प्रत्याशियों के समर्थन में की अपील, जानें क्या-क्या कहा?

बिहार में प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने बेगूसराय की धरती से स्वर कोकिला को याद किया और महागठबंधन के दलों पर भी निशाना साधा।

प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की कि एनडीए के लिए उनका विश्वास और प्यार हमेशा बना रहे। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार का विकास नए दौर में जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिवाली के दो दिन बाद और छठ महापर्व के शुरू होने के बीच यहां इतनी बड़ी संख्या में माताएं, बहनें और बेटियां उपस्थित हैं, यह उनके लिए एक बहुत बड़ा सुखद आश्चर्य है।

पढ़ें:एमपी के सीएम मोहन यादव ने सहरसा में भरी हुंकार, भाजपा प्रत्याशी आलोक रंजन के लिए मांगा वोट

प्रधानमंत्री ने युवाओं से बिहार को समृद्धि के मार्ग पर ले जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आपके माता-पिता ने 2005 में बिहार को जंगल राज से मुक्त कर सुशासन चुना था। अब 2025 में यह अक्टूबर और नवंबर आपके लिए नए अवसर और बड़ी जिम्मेदारी लेकर आए हैं। आपको अपनी एक वोट की ताकत समझनी है, क्योंकि इसी से बिहार की समृद्धि तय होगी।उन्होंने जनता से अपील की कि विकास के रास्ते को प्रशस्त करने में योगदान दें और महागठबंधन के दलों के विरोध में निर्णय लें।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए के सभी प्रत्याशियों के पक्ष में वोटिंग की अपील की। जहां उनका हेलिकॉप्टर लैंड हुआ, वहां उन्होंने कई स्तरों पर कार्यकर्ताओं, नेताओं और प्रत्याशियों से मुलाकात की और बेगूसराय की सभी सात विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments