Saturday, January 31, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar Election: सीएम नीतीश कुमार बोले- झूठ बोलने वालों के बहकावे में न...

Bihar Election: सीएम नीतीश कुमार बोले- झूठ बोलने वालों के बहकावे में न आएं, बिहार को केंद्र से मिल रहा सहयोग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार अभियान के तहत मुजफ्फरपुर पहुंचे। उन्होंने मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष के नेता सिर्फ झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं।

सीएमनीतीश ने कहा कि ये लोग घूम-घूमकर आप सबके बीच झूठ बोल रहे हैं। जबकि बिहार में हर क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं। केंद्र सरकार से हमें पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने मीनापुर विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी अजय कुशवाहा और औराई विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी रमा निषाद के पक्ष में वोट देने की अपील की।

पढ़ें;अपने ही बयान में उलझे दीपांकर भट्टाचार्य, आरके सिंह की बात का किया समर्थन, फिर बदलनी पड़ी बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अब गड़बड़ी करने वालों की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा किजिन लोगों ने गलत काम किए, उन्हें हमने पहचानकर बाहर कर दिया। अब उन्हें कभी वापस नहीं आने देंगे। सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर जिले में पुल, सड़कों, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में रोजगार के अवसर बढ़े हैं और जनता विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रही है।

उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, वैशाली की सांसद वीणा देवी (एलजेपी), केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद राजभूषण चौधरी निषाद, तथा सीतामढ़ी के सांसद और जेडीयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments