Saturday, January 31, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar Election: जहानाबाद की तीनों विधानसभा में स्क्रूटनी पूरी, महागठबंधन-जनसुराज के प्रत्याशी...

Bihar Election: जहानाबाद की तीनों विधानसभा में स्क्रूटनी पूरी, महागठबंधन-जनसुराज के प्रत्याशी का नामांकन वैध

जहानाबाद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का कार्य संपन्न हो गया। दिनभर सोशल मीडिया पर जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी राहुल कुमार का नामांकन रद्द होने की खबर तेजी से वायरल होती रही। इस खबर से पूरे जिले में हलचल मच गई। लोग आपस में यही चर्चा करते नजर आए कि वायरल खबर सही है या गलत।

हालांकि, कुछ ही देर बाद निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने स्पष्ट किया कि राहुल कुमार का नामांकन पत्र स्क्रूटनी में वैध पाया गया है। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इसी बीच, सोशल मीडिया पर यह भी खबर फैल गई कि जनसुराज पार्टी के जहानाबाद विधानसभा प्रत्याशी अभीराम शर्मा का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है। लेकिन कुछ समय बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने उनके नामांकन को भी वैध घोषित कर दिया।

पढ़ें:सीएम नीतीश कुमार ने महिला प्रत्याशी को पहना दी माला, मचा बवाल; राजद ने संजय झा को भी घेरा

आपको बता दें कि जहानाबाद जिले के घोसी, मखदुमपुर (सुरक्षित) और जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से कुल 25 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। स्क्रूटनी के बाद इनमें से 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। अब अगले दो दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि वैध प्रत्याशियों में से कौन-कौन नामांकन वापस लेते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments