Saturday, January 31, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar Election : पटना मेयर पुत्र सहित नौ ने वापस कराया अपना नामांकन,...

Bihar Election : पटना मेयर पुत्र सहित नौ ने वापस कराया अपना नामांकन, 14 सीटों पर अब 149 उम्मीदवार मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पटना जिले की 14 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि (सोमवार) समाप्त होने के बाद अब इन 14 सीटों पर कुल 149 उम्मीदवार मैदान में हैं। 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया, जिनमें पटना साहिब सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला करने वाले पटना की मेयर के बेटे शिशिर साहू भी शामिल हैं। नाम वापसी के बाद चुनाव आयोग ने सभी 149 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं। अब जिला प्रशासन चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है।

211 ने किया था नामांकन, 53 हुए थे रद्द

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि कुल 211 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। स्क्रूटनी के दौरान 53 अधूरे नामांकन रद्द कर दिए गए थे। 158 नामांकन वैध पाए गए थे, जिनमें से सोमवार को नौ ने स्वेच्छा से अपना नामांकन वापस ले लिया।

इन प्रमुख नामों ने वापस लिया नाम

मेयर के पुत्र शिशिर कुमार के अलावा, डॉ. अजय प्रकाश ने भी रिटर्निंग अफसर के समक्ष अपना नाम वापस लिया। दानापुर विधानसभा सीट से टिंकू कुमार यादव, ब्रजेश कुमार, धीरज और राजकुमार ने, जबकि मनेर से कामेश्वर कुमार ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली। बांकीपुर से सैयद जकी इमाम नकवी, कुम्हरार से कुमार संजीत और मसौढ़ी से रामजी रविदास ने बिना किसी दबाव के नामांकन वापस लेने की बात कही। नामांकन वापसी की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

सीटवार उम्मीदवारों की संख्या

इस संबंध मेंजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि, सबसे अधिक 14 उम्मीदवार पालीगंज से मैदान में हैं। वहीं, कुम्हरार और मनेर में 13-13 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। सबसे कम सात प्रत्याशी दानापुर से हैं, जबकि मोकामा में 8 प्रत्याशी और बख्तियारपुर, बांकीपुर व मसौढ़ी विधानसभा में नौ-नौ अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments