10:23 PM, 13-Oct-2025
Bihar Election News:विभा देवी और प्रकाशवीर ने थामा जदयू का दामन
आरजेडी को लगा झटका।
– फोटो : अमर उजाला
नवादा की राजनीति में सोमवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला। पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजवल्लभ प्रसाद यादव की पत्नी और नवादा सदर की निवर्तमान विधायक विभा देवी तथा रजौली के निवर्तमान विधायक प्रकाशवीर ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) छोड़कर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की सदस्यता ग्रहण कर ली। इन दोनों नेताओं ने पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और विधान पार्षद संजय गांधी की मौजूदगी में जदयू की सदस्यता ली। इस मौके पर राजवल्लभ यादव के भतीजे और विधान पार्षद अशोक कुमार भी मौजूद थे, जो पहले ही जदयू में शामिल हो चुके हैं। अशोक कुमार के पार्टी बदलने के बाद से ही विभा देवी और प्रकाशवीर के जदयू में आने की अटकलें तेज थीं, जो अब सच साबित हुईं।
09:51 PM, 13-Oct-2025
Bihar Election: एनडीए में मंथन जारी
बिहार विधासनभा चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन दोनों आमने-सामने हैं। सोमवार को शाम तक उम्मीद जताई जा रही थी कि NDA अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगा। लेकिन अब तक लिस्ट जारी नहीं की गई है। सूत्रों कि मानें तो सूची को लेकर शीर्ष नेतृत्व के बीच मंथन जारी है। वहीं, कांग्रेस और आरजेडी के बीच भी सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। जल्द यह मामला सुलझाया जा सकता है।
06:30 PM, 13-Oct-2025
चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर रहे सुजीत कुमार भी भाजपा में शामिल
बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित मिलन समारोह में राजद के निवर्तमान विधायक संगीता कुमारी और कांग्रेस निवर्तमान विधायक सिद्धार्थ सौरभ, पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा इस समारोह में चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर रहे सुजीत कुमार भी भाजपा में शामिल हुए। इन सभी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सदस्यता ग्रहण करवाई।
05:56 PM, 13-Oct-2025
पटना: बिहार में एनडीए की सीट बंटवारे की व्यवस्था पर लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “जब हम गठबंधन में चुनाव लड़ते हैं, तो समझौता और समन्वय महत्वपूर्ण हो जाता है… हमारी प्राथमिकता गठबंधन को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना है… लोजपा में, पार्टी कार्यकर्ताओं की अलग इच्छाएँ थीं, लेकिन हम गठबंधन के सर्वोत्तम हित में कुछ और कर रहे हैं। जब हम गठबंधन के हित में काम करते हैं, तो कुछ कम सीटें जीतते हैं, जबकि अन्य अधिक सीटें हासिल करते हैं।”यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी उम्मीदवारों की सूची कब जारी करेगी, लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “यह आज या कल तक हो सकता है…”
03:03 PM, 13-Oct-2025
जनसुराज ने जारी की दूसरी सूची
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पहले ही कहा था कि समाज में जिसकी जितनी हिस्सेदारी है, उन्हें उतनी ही हिस्सेदारी मिलेगी। बिहार में अतिपिछड़ा समाज के लोगों की संख्या सबसे अधिक है। इसीलिए हमलोगों ने अब तक एक तिहाई सीटों पर इन्हें ही टिकट दिया है। आज दूसरी लिस्ट में 65 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है।
02:16 PM, 13-Oct-2025
एनडीए करेगा उम्मीदवारों की घोषणा
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतर्गतएनडीए आज (सोमवार) की शाम अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगा। यह जानकारी भाजपा के प्रदेशअध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी। उन्होंने रविवार को घोषित सीट बंटवारे को लेकर एनडीएके भीतर किसी तरह के मतभेद होने से इनकार किया और कहा कि गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा। दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से कहा कि एनडीएने पहले ही सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है। अब भाजपा समेत राजग के सभी घटक दलों के उम्मीदवारों की घोषणा शाम में की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में राजग के पांच घटक दल ‘पांच पांडव’ की तरह हैं और सभी मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तथा भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे।
01:21 PM, 13-Oct-2025
आईआरसीटीसी घोटाले में क्या बोले तेजस्वी
आईआरसीटीसी घोटाले में तेजस्वी यादव ने कहा कि हम इस मामले में लड़ाई लड़ेंगे। हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, ऐसे-ऐसे मामले सामने आएंगे। हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं और इस केस को लड़ेंगे। बिहार की जनता समझदार है, उन्हें सब पता है कि क्या हो रहा है। यह सब राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। जिस व्यक्ति ने रेलवे को 90 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा दिलाया, जिसने हर बजट में किराया घटाया, जो ऐतिहासिक रेल मंत्री रहे। उसी व्यक्ति को आज निशाना बनाया जा रहा है। हार्वर्ड और आईआईएम के छात्र लालू जी से मैनेजमेंट सीखने आते थे। उन्हें ‘मैनेजमेंट गुरु’ कहा जाता है। बिहार और देश की जनता सच्चाई जानती है। जब तक मैं जिंदा हूं, भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा।
12:48 PM, 13-Oct-2025
प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी करेगी। पार्टी की दूसरी लिस्ट में 100 से ज्यादा सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा होगी। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में पीके ने बताया, दूसरी लिस्ट का क्राइटेरिया भी वही रहेगा, जो पहली लिस्ट में था। इसके अलावा जिन लोगों को टिकट नहीं मिलता है तो पार्टी उनके लिए अलग व्यवस्था करेगी।
11:39 AM, 13-Oct-2025
तेज प्रताप ने किसानों से की मुलाकात
तेज प्रताप यादव अचानक अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे। वहां उन्होंने खेतों में काम कर रहे किसानों से मुलाकात की और लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने अपने स्वास्थ्य मंत्री के कार्यकाल में महुआ के लिए किए गए कामों को लोगों को बताया और मतदान में सहयोग करने की अपील की। तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में सरकार सिर्फ लूट मचा रही है, कोई काम नहीं हो रहा है। एसडीओ और बीडीओ आम लोगों को लूटने में लगे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि महुआ में उनके समय में जो मेडिकल कॉलेज बनवाया गया था, उसे वर्तमान सरकार अब तक नहीं खोल रही है।
10:44 AM, 13-Oct-2025
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि यह जल्द ही हो जाएगा। कल आपको मुझसे यह सवाल नहीं पूछना पड़ेगा।
#WATCH | Patna: On the seat sharing in Mahagathbandhan, RJD leader Manoj Kumar Jha says, “It will be done soon. Tomorrow, you will not have to ask me this question.” pic.twitter.com/QXC7kBYH5L
— ANI (@ANI) October 13, 2025



