Monday, November 17, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar Election News Live: महागठबंधन पर PM मोदी ने ली सियासी चुटकी,...

Bihar Election News Live: महागठबंधन पर PM मोदी ने ली सियासी चुटकी, अटक-भटक दल दिया करार; जंगलराज पर भी प्रहार

07:06 PM, 24-Oct-2025

चुनाव घोषणा के बाद पहली बार राघोपुर पहुंचेतेजस्वी यादव, अपने कार्यालय का किया उद्घाटन

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव चुनाव घोषणा के बाद पहली बार अपने चुनावी क्षेत्र में सक्रिय नजर आए। उन्होंने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। बिदुपुर के चकसिकंदर में प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद तेजस्वी यादव ने भारी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने हमारी चिंता खत्म कर दी है और मुझे मुख्यमंत्री बना दिया है।” साथ ही उन्होंने ‘सीएम’ का फुल फॉर्म बताते हुए कहा कि इसका मतलब है चिंता मुक्त। तेजस्वी यादव ने कहा कि वे लालू यादव के बेटे हैं और नरेंद्र मोदी या भाजपा से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने भाजपा और मोदी पर भी निशाना साधा।

03:09 PM, 24-Oct-2025

Bihar Assembly Elections 2025: बेगूसराय की धरती से गरजे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बेगूसराय की धरती से महागठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा किबिहार में फिर से NDA की सरकार बनाने के लिए जनता-जनार्दन खुद चुनावी मैदान में उतर चुकी है। बेगूसराय में भारी संख्या में आशीर्वाद देने आए परिवारजनों को मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं।

03:01 PM, 24-Oct-2025

Bihar Politics: जन सुराज ने गोपालगंज में निर्दलीय प्रत्याशी को दिया अपना समर्थन

गोपालगंज में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीके।
– फोटो : अमर उजाला

जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गोपालगंज में निर्दलीय उम्मीदवार अनूप श्रीवास्तव को अपना समर्थन दिया है। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज गोपालगंज में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। इस मौके पर जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे अनूप श्रीवास्तव ने जन सुराज में शामिल होने का ऐलान किया।

02:59 PM, 24-Oct-2025

Bihar Elections: ये रामराज्य और जंगलराज की लड़ाई- शिवराज

गोपालगंज में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैकुंठपुर विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। शिवराज ने सभा में कहा कि धर्म और अधर्म की लड़ाई में भगवान को आना पड़ता है और आज नरेंद्र मोदी उसी भूमिका में हमारे बीच हैं. उन्होंने इसे रामराज्य और जंगलराज की लड़ाई करार दिया और कहा कि मोदी देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं।

01:01 PM, 24-Oct-2025

Bihar Assembly Elections 2025: ‘तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा, एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया’

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था उससे तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा, एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है। जब तीन गुना पैसा आएगा तो विकास भी तीन गुना ज्यादा होगा ही होगा। समस्तीपुर से पूर्णिया के लिए सिक्स लेन हाइवे बन रहा है। नई रेललाइनें बन रही हैं, वंदे भारत जैसी ट्रेनें चल रही हैं, बिहार में बिजली के नए-नए कारखाने लग रहे हैं।

12:57 PM, 24-Oct-2025

Bihar News: बिहार के हर कोने में आज विकास हो रहा-पीएम

पीएम मोदी।
– फोटो : अमर उजाला

पीएम ने कहा कि आज बिहार का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां विकास का कोई भी कोई काम न हो रहा हो। आपको कोई न कोई विकास का काम चलता हुआ जरूर दिखाई देगा। एनडीए सरकार सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट, गैस कनेक्शन… इनको सिर्फ सुविधा नहीं मानती, ये सशक्तिकरण और समृ्द्धि के भी माध्यम हैं।

12:54 PM, 24-Oct-2025

Bihar Electin Live Update: ‘बिहार के लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे..’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “RJD और कांग्रेस वाले क्या कह रहे हैं और क्या कह रहे हैं ये आपको मुझसे ज्यादा पता है। हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में ये ज़मानत पर चल रहे लोग हैं। जो ज़मानत पर हैं वो चोरी के मामले में ज़मानत पर हैं। अब चोरी की आदत इनकी ऐसी है कि अब ‘जननायक’ की उपाधि की चोरी में जुटे हैं। बिहार के लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे।”

12:24 PM, 24-Oct-2025

Bihar Elections 2025: जब तेज रफ्तार से चलेगा बिहार, तब फिर आएगी NDA सरकार

पीएम मोदी ने कहा कि जब नई रफ्तार से चलेगा बिहार तो तब फिर आएगी NDA की सरकार। साथ ही कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि आज मुझे वहां जाने का अवसर मिला।

हमारी सरकार जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी को प्रेरणा पुंज मानती है।

12:21 PM, 24-Oct-2025

Bihar Assembly Election 2025: ‘आपन सब लोगन का प्रणाम करित ही’

समस्तीपुर से पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी शंखनाद किया है। बिहार और मिथिला वासियों को स्थानीय भाषा में प्रणाम करते हुए पीएम ने अपना संबोधन शुरू किया। साथ ही 25 अक्तूबर से शुरू होने वाले छठ महापर्व को लेकर बधाई दी।

12:08 PM, 24-Oct-2025

Bihar Elections 2025: सीएम नीतीश कुमार का संबोधन

समस्तीपुर के चुनावी मंच पर एनडीए के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमारअपने संबोधन में एनडीए के सभी बड़े नेताओं का स्वागत करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा।

नीतीश कुमार ने कहा, “हमारी सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है। अजीविका रोजगार के लिए बेहतर योजनाएं चल रही हैं, जिसमें 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। एनडीए की सरकार ने बिहार को विशेष आर्थिक सहायता राशि देने की भी घोषणा की है। मखाना बोर्ड सहित कई अन्य सौगातें भी राज्य को मिली हैं।” आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि वो लोग अपने परिवार के लिए काम करते हैं। हम लोगों को देखिए हम सब आपके लिए काम कर रहे हैं। बिहार आगे बढ़ रहा है। उन लोगों ने कोई काम नहीं किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments