बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। पहले दिन कई जिलों में उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने की रफ्तार सुस्त रही।सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लालू प्रसाद यादव ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। यह जिले में दाखिल हुआ पहला नामांकन रहा।
मधेपुरा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर और मधेपुरा में पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। इसी तरह गोपालगंज जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में भी नामांकन के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल नहीं किया।
पढ़ें;दो बार भाजपा सांसद रहे अजय निषाद का कांग्रेस से मोह भंग, दोबारा बीजेपी में हुए शामिल
समस्तीपुर जिले में भी आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन पहले दिन कोई भी उम्मीदवार नामांकन के लिए नहीं पहुंचा। खगड़िया जिले के अंतर्गत आने वाले चारों विधानसभा क्षेत्रों में भी नामांकन प्रक्रिया का पहला दिन खाली रहा।
वहीं, सीवान जिले में अधिसूचना जारी होने के बाद भी पहले दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ। जिलाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नामांकन से जुड़े दिशा-निर्देशों की जानकारी दी और बताया कि प्रत्याशी कितनी गाड़ियों के साथ नामांकन स्थल पर आ सकेंगे।



