बिहार चुनाव की घोषणा के बाद सियासी घमासान जारी है। आज यानी मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने कार्यालय में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने कुछ मुद्दों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। राजद के मुख्य प्रवक्ता चितरंजन गगन की ओर से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि सीईओ बिहार के साथ बैठक में पिछले कुछ दिनों में हुए बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के साथ राजनीतिक दलों की आज हुई बैठक में राष्ट्रीय जनता दल ने राज्य सरकार द्वारा पिछले दिनों हुए प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण का मुद्दा उठाते हुए इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौंपा। इस पर अविलम्ब कार्रवाई करने की मांग की गई।
Bihar Election: ‘SIR में कितने घुसपैठियों का पता चला’, इंडिया गठबंधन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से पूछा सवाल
RELATED ARTICLES



