Saturday, January 31, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar Election : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में...

Bihar Election : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ नगदी बरामद

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू किए जाने के पश्चात राज्य में प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा व्यापक रूप से निगरानी और गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए नकद, शराब, मादक पदार्थ, बहुमूल्य वस्तुएं अथवा अन्य उपहारों के वितरण पर रोक लगाने के उद्देश्य से की जा रही कार्रवाई के क्रम में बड़ी मात्रा में जब्ती की गई है। मंगलवार को लगभग31.3 लाख रुपये नगद, 132.6 लाख की शराब,85 लाख केड्रग्स सहित अन्य नशीले पदार्थ, 20 लाख केकीमती धातु,8.2 लाख केफ्रीबीज व अन्य वस्तुएं जब्त किए गए हैं।257.0 लाख रुपए जब्त किए गए हैं।

Trending Videos

राज्य में चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग, आयकर विभाग, नॉरकोटिक्स ब्यूरो, सीमा शुल्क और फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों द्वारा लगातार संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।एनएसए, PITNDPS एवं अन्य अधिनियमों के तहत कुल 841 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।कुल14,707 गैर-जमानती वारंटो का निष्पादन किया गया।कुल 1,036 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि निगरानी को और सशक्त बनाते हुए प्रत्येक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदाता बिना किसी प्रलोभन या दबाव के स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments