09:16 PM, 25-Oct-2025
Bihar Politics:100 बख्तियार खिलजी भी आ जाएं, नालंदा को कोई हाथ नहीं लगा सकता- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहारशरीफ में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब अगर 100 बख्तियार खिलजी भी आ जाएं, तो नालंदा विश्वविद्यालय को कोई हाथ नहीं लगा सकता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय का पुनर्निर्माण कराकर उसकी ऐतिहासिक विरासत को फिर से गौरव दिलाया है। अमित शाह ने श्रम कल्याण केंद्र मैदान में आयोजित जनसभा में नालंदा जिले की पांच विधानसभा सीटों बिहारशरीफ से डॉ. सुनील कुमार, अस्थावां से जितेंद्र कुमार, नालंदा से श्रवण कुमार, हरनौत से हरिनारायण सिंह और राजगीर से कौशल किशोरके लिए एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया।
लालू-राबड़ी के शासनकाल पर प्रहार करते हुए शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी के जमाने में बिहार में कानून-व्यवस्था इतनी बिगड़ गई थी कि चुनाव छह-छह चरणों में कराने पड़ते थे। नीतीश बाबू और मोदी जी के शासन में यह दो चरण में हो रहा है। इस बार एनडीए की सरकार बना दीजिए, अगली बार एक ही चरण में चुनाव होगा।
07:25 PM, 25-Oct-2025
Bihar Assembly Election 2025: बिहार में 2005 सेमुस्लिम समुदाय के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं- नीतीश
बिहार विधानसभा चुनाव में मुकाबला रोचक बना हुआ है। इस दौरान सीएम नीतीश कुमारकी एक पोस्ट की चर्चा जोर पकड़ रही है। उन्होंने मुस्लिम समाज को लेकर एक लंबा पोस्ट लिखा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा कि वर्ष 2005 से पहले राज्य में मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए कोई काम नहीं होता था। उससे पहले बिहार में जिन लोगों की सरकार थी, उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों का सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आए दिन साम्प्रदायिक झगड़े होते रहते थे। 24 नवंबर 2005 को जब हमारी सरकार बनी, तब से मुस्लिम समुदाय के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। आप सभी जानते हैं कि वर्ष 2025-26 में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के बजट में 306 गुणा की वृद्धि करते हुए 1080.47 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया गया है। राज्य में साम्प्रदायिक घटनाएं न हों, इसके लिए वर्ष 2006 से संवेदनशील कब्रिस्तानों की घेराबंदी शुरू की गई।
06:16 PM, 25-Oct-2025
Bihar Politics: अशोक अग्रवाल को मनाने पहुंचे भाजपा सांसद निशिकांत दुबे
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा के फायरब्रांड नेता एवं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे कटिहार पहुंचे। उन्होंने विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के आवास पर पहुंच कर उनसे लंबी बातचीत की। बताया जा रहा है कि पार्टी ने उन्हें अशोक अग्रवाल से मुलाकात के लिए भेजा था। दरअसल, अशोक अग्रवाल के पुत्र सौरभ अग्रवाल इस बार महागठबंधन की ओर से वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में कटिहार विधानसभा से मैदान में हैं, जिससे स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा नेतृत्व चाहता था कि अशोक अग्रवाल किसी भी रूप में नाराज न रहें।
05:27 PM, 25-Oct-2025
Bihar Elections 2025 Live Update: अमित शाह का लालू-राबड़ी और सोनिया पर तंज
अपनी चुनावी सभा में अमित शाह नेलालू-राबड़ी यादव और सोनिया गांधी पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा किएक बेटा मुख्यमंत्री, दूसरा प्रधानमंत्री बनाने में लगा है। ये परिवारवाद की राजनीति करते हैं।
04:01 PM, 25-Oct-2025
Bihar Chunav 2025: मोदी ने बिहार के गरीब और युवाओं की चिंता की-शाह
अपने संबोधन में में अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने गरीब और युवाओं की चिंका की। जबकि लालू जी को चिंता है, अपने लाल को मुख्यमंत्री बनाने की और सोनिया जी को चिंता है, राहुल जी को प्रधानमंत्री बनाने की। जो लोग अपने बेटे-बेटी को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनाना चाहते हों, वो लोग बिहार के युवाओं का भला नहीं कर सकते।
03:54 PM, 25-Oct-2025
Bihar Election 2025: मुंगेर की जनसभा से महागठबंधन पर शाह ने किया हमला
बिहार विधानसभा चुनाव के सिलसिले से केंद्रीयगृह मंत्री अमित शाह मुंगेर पहुंचे हैं और वह नौवागढ़ी उच्च विद्यालय में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. वह एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में यह जनसभा कर रहे हैं.अपनी सभा के दौरान महागठबंधन पर निशाना साध रहे हैं।
02:25 PM, 25-Oct-2025
Bihar Vidhan Sabha Chunav Live Updates: लालू यादव पर साधा निशाना
अमित शाह ने कहा, “लालू यादव के शासन में हत्या, डकैती, फिरौती, अपहरण और नरसंहार जैसी घटनाएं रोज की बातें थीं। उनके समय में बिहार से उद्योग चले गए और राज्य पिछड़ा बन गया। वहीं, नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने जंगलराज को खत्म किया, परिवारवाद को खत्म किया और सबसे महत्वपूर्ण, बिहार को नक्सलवाद से मुक्त किया।”
02:22 PM, 25-Oct-2025
Bihar Vidhan Sabha Chunav Live Updates: अमित शाह ने चुनाव को विकास और सुरक्षा की लड़ाई बताया
अमित शाह ने कहा, “ये चुनाव किसी को विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं है। ये चुनाव तय करेगा कि बिहार में फिर से जंगलराज होगा या विकास का राज। लालू-राबड़ी की सरकार में सिर्फ जंगलराज होगा, जबकि एनडीए की सरकार में बिहार का विकास होगा और पूरे भारत में उसकी पहचान बनेगी।”
02:17 PM, 25-Oct-2025
Bihar Vidhan Sabha Chunav Live Updates: छठ महापर्व पर अमित शाह ने बिहार के लिए मांगी खुशहाली और सुरक्षा
खगड़िया, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, आज से छठ का महापर्व शुरू हो गया है। मैं बिहार के सभी लोगों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। मैं छठी मैया से प्रार्थना करता हूँ कि हमारा बिहार जंगलराज से मुक्त रहे, कानून-व्यवस्था मजबूत रहे, हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित रहें और बिहार भविष्य में एक विकसित राज्य बने।”
01:03 PM, 25-Oct-2025
Bihar Vidhan Sabha Chunav Live Updates: तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा के लोग हमेशा नकारात्मक बातें करते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा, “ये लोग नौकरी नहीं दे सकते, लोगों के साथ न्याय नहीं कर सकते, खासकर बिहार के साथ। फैक्ट्री प्रधानमंत्री गुजरात में लगवाते हैं और बिहार में सिर्फ वोट मांगने आते हैं।”
उन्होंने सवाल किया कि अगर बिहार के लिए इतना काम हुआ है, तो आज भी करोड़ों बिहारी लोगों को पलायन क्यों करना पड़ रहा है? तेजस्वी ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री के हर भाषण में नकारात्मकता झलकती है। भाजपा वाले 2008 से जांच ही कर रहे हैं। जब चुनाव आता है, तभी जांच शुरू कर देते हैं। यह सब बिहार की जनता को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है। लेकिन अब जनता मुद्दों की बात करती है, और हम भी मुद्दों की बात करते हैं।”



