Tuesday, November 18, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar Elections : राहुल गांधी ने फिर अलापा 'अग्निवीर' राग, कहा- सेना...

Bihar Elections : राहुल गांधी ने फिर अलापा ‘अग्निवीर’ राग, कहा- सेना में 10 प्रतिशत आबादी वालों की ही भागीदारी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अग्निवीर का राग फिर अलापा है। साथ ही सेना में सिर्फ देश की दस प्रतिशत की आबादी यानी अगड़ों के ही नियंत्रण में होने का बड़ा आरोप लगाया है। आरोप लगाने के पूर्व राहुल गांधी मंगलवार को दोपहर बाद औरंगाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने परसा मैदान में औरंगाबाद सदर के कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा में उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा और आनंद शंकर सिंह को वोट देने की भी अपील की। इस दौरान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व कुटुम्बा से पार्टी प्रत्याशी राजेश कुमार, बिहार कांग्रेस के प्रभारी रहे कृष्णा अल्लावरु, औरंगाबाद के राजद सांसद अभय कुमार कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह, ओबरा से राजद प्रत्याशी ऋषि कुमार, गोह से राजद प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार, रफीगंज से राजद प्रत्याशी गुलाम शाहिद एवं नबीनगर से राजद प्रत्याशी अमोद चंद्रवंशी भी मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election : राजद का बड़ा दांव, RJD प्रत्याशी के लिए मुकेश सहनी के भाई की उम्मीदवारी वापस

नीतीश से नही चल रही सरकार

राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार 20 साल से सत्ता में हैं, लेकिन उनसे सरकार चल नहीं रही है। अब जनता नीतीश कुमार को हटाने की तैयारी कर रही है। बिहार के लोग अलग-अलग प्रदेशों में मेहनत-मजदूरी करते हैं। बड़ी-बड़ी इमारतें, सड़कें, टनल, फैक्ट्रियां, ये सभी बिहार के लोग बनाते हैं। आपको नीतीश कुमार ने देश का मजदूर बना दिया है। आज हमारे देश के युवा विदेशों में पढ़ने जाते हैं। लेकिन एक समय पूरी दुनिया से लोग नालंदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए बिहार आते थे। बिहार के लोगों में कोई कमी नहीं है। बस ये सरकार आपकी मदद नहीं करना चाहती।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election: बिहार चुनाव में पहले चरण का प्रचार खत्म; अब 121 सीटों के प्रत्याशी क्या करेंगे, क्या नहीं?

युवा रील देखता रहे, अडानी-अंबानी की जेब भरती रहे

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम बिहार आकर युवाओं से कहते हैं कि रील बनाओ, क्योंकि हमने आपको सस्ता डेटा दिया है। जबकि हकीकत यही है कि बिहार के युवाओं को रोजगार चाहिए। नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि बिहार का युवा रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य पर सवाल न पूछे, रील देखता रहे और पैसा अडानी-अंबानी की जेब में जाए। यह 21वीं सदी का नशा है और जिसे बिहार के युवाओं को दिया जा रहा है। जैसे रिमोट से टीवी का चैनल बदला जाता है। वैसे ही मोदी-शाह, नीतीश जी का चैनल बदलते हैं।

मोदी ने युवाओं के लिए सारे रास्ते किए बंद, सेना में भी 10 प्रतिशत की आबादी वालों की भागीदारी

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिहार के युवाओं के लिए सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। जो युवा सेना में जाना चाहते थे, मोदी सरकार उनके लिए अग्निवीर योजना ले आई। अग्निवीरों को न तो शहीद का दर्जा मिलेगा और न ही पेंशन मिलेगी। उन्होने अगड़ी जातियों की ओर ईशारा करते हुए कहा कि सेना में दस प्रतिशत आबादी की ही भागीदारी है और उन्ही का नियंत्रण है। 90 प्रतिशत की आबादी वालों की भागीदारी नही है। यह असमानता है, जो नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि जो युवा पब्लिक सेक्टर कंपनियों में जाना चाहते थे- उनको ही अडानी-अंबानी के हाथों में बेच दिया गया। उनका प्राइवेटाइजेशन कर दिया गया। बिहार में पेपर लीक हो गया फैशन-कहा कि बिहार में अब नया फैशन हो गया है। युवा मेहनत कर पढ़ाई करता है, लेकिन परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो जाता है। जबकि पैसे वालों के बच्चे पैसा देकर पेपर खरीद लेते हैं। लेकिन हमें ऐसा बिहार नहीं चाहिए।

इस चुनाव में भी मोदी-शाह करेंगे वोट की चोरी

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जानते हैं कि वो बिहार में चुनाव नहीं जीत सकते, इसीलिए ये ‘वोट चोरी’ करेंगे। बीजेपी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और लोकसभा का चुनाव चोरी किया और अब ये बिहार में चुनाव चोरी करना चाहते हैं। लेकिन बिहार की जनता होशियार है और वो ऐसा नहीं होने देगी। बिहार जानता है कि ‘वोट चोरी’ संविधान पर हमला है। जनता समझती है कि अगर ‘वोट चोरी’ हुआ तो सारे अधिकार खत्म हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments