काराकाट विधानसभा क्षेत्र के बिक्रमगंज में आयोजित एक जनसभा के दौरान भोजपुरी गायक सह भाजपा सांसद मनोज तिवारी द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह को वोट कटवा कहे जाने पर अब ज्योति सिंह ने पलटवार किया है। ज्योति सिंह ने मनोज तिवारी को “आदरणीय और बड़ा भाई” बताते हुए उनका सम्मान किया, लेकिन उनके बयान का कड़ा खंडन किया। उन्होंने कहा कि “अगर विपक्षी पार्टियां मुझे चुनाव में उतारतीं, तो मेरे पास पार्टी का सिंबल होता और मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव नहीं लड़ती। दरअसल मेरे पास जनता का समर्थन है, इसलिए मैं निर्दलीय चुनाव मैदान में हूं।”
‘काराकाट की जनता देगी जवाब’
ज्योति सिंह ने स्वीकार किया कि मनोज तिवारी के बयान से उन्हें तकलीफ हुई है। उन्होंने कहा कि “मुझे पूरा भरोसा है कि काराकाट की जनता ही मनोज तिवारी को जवाब देगी। 14 नवंबर को उन्हें इसका जवाब मिल जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि “काराकाट की जनता से मुझे भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है, जिसके लिए मैं उनकी आभारी हूं।”
पढे़ं:सहरसा में सड़क हादसे में दो की मौत: एनएच-107 पर चार घंटे तक जाम, आइसक्रीम विक्रेता और अस्पताल गार्ड
‘उपमुख्यमंत्री को दी नसीहत’
भोजपुरी कलाकार ज्योति सिंह ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा अभिनेता खेसारी लाल यादव को “नचनिया” कहे जाने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “किसी भी कलाकार को ‘नचनिया-बजनिया’ कहकर संबोधित करना गलत है। हम सभी कलाकार हैं, और हमारी कला एवं कार्य का सम्मान किया जाना चाहिए।” ज्योति सिंह ने सवाल उठाया, “अगर पार्टी की नजर में कोई कलाकार नचनिया-बजनिया है, तो फिर उन्हें भीड़ जुटाने के लिए क्यों बुलाया जाता है?”



