Friday, December 5, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar Elections 2025: बक्सर से सुधाकर मिश्रा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप...

Bihar Elections 2025: बक्सर से सुधाकर मिश्रा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किया नामांकन, जिले का पहला पर्चा दाखिल

बिहार विधानसभा आम चुनाव के निर्देश के तहत नामांकन प्रक्रिया 17 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इसको देखते हुए प्रत्याशियों में चहल-पहल बढ़ गई है। इसी क्रम में बक्सर विधानसभा का पहला नामांकन पत्र सुधाकर मिश्रा ने जमा किया है। यह जिले का पहला नामांकन पत्र भी माना जा रहा है।

सुधाकर मिश्र ने अपने प्रस्तावक और समर्थकों के साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी-सह बक्सर निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार के समक्ष सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हुई है और 17 अक्टूबर तक जारी रहेगी। निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि अब तक सुधाकर मिश्र ही एकमात्र नामांकन कर चुके हैं।

सुधाकर मिश्र, सदर प्रखंड के करहंसी के निवासी हैं। उन्होंने पहले भी लोकसभा आम चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमाई है। वहीं, राजपुर विधानसभा सीट के लिए अभी तक एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। कार्यालय में बैठे राजपुर के निर्वाची पदाधिकारी-सह-बक्सर डीसीएलआर शशि भूषण पूरे दिन अभ्यर्थियों का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भी नामांकन नहीं हुआ। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार से नामांकन में तेजी आएगी।

ये भी पढ़ें-Bihar Election 2025 : एनडीए के सभी नेताओंको जुटना था एक साथ, क्या हुआ कि राजग कीप्रेस वार्ता टली

बक्सर सीट के लिए सदर एसडीओ कार्यालय और राजपुर सीट के लिए सदर डीसीएलआर कार्यालय में ही नामांकन प्राप्त किया जा रहा है। दोनों सीटों के निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय एक ही परिसर में स्थित हैं। इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। इसी तरह, जिले की डुमरांव और ब्रह्मपुर सीटों के लिए अभी तक नामांकन का खाता खुला नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments