नगर थाना क्षेत्र के हरिसभा स्थित रज्जू शाह लेन में सोमवार सुबह एक इलेक्ट्रिक सामग्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरे गोदाम में रखे तार, स्विच, बल्ब, पैनल बोर्ड समेत लाखों रुपये की सामग्री जलकर खाक हो गई। धुएं के घने गुबार से पूरा इलाका भर गया और आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थाना, मिठनपुरा थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब ढाई से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छठ पूजा के अर्घ्य के बाद पास के घाट से कुछ युवकों ने पटाखा छोड़ा था। उसी पटाखे की चिंगारी उड़कर गोदाम के पास जा गिरी और बाहर रखी बिजली सामग्री में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
पढे़ं:’महागठबंधन की सरकार बनी तो परिवार के एक सदस्य को नौकरी’, मांझी में आयोजित सभा में बोले तेजस्वी
गोदाम के प्रोपराइटर संजू राजू मल्होत्रा ने बताया कि मुझे फोन पर जानकारी मिली कि मेरे गोदाम के पास धुआं उठ रहा है। जब मैं पहुंचा, तब तक पूरा गोदाम आग की लपटों में घिर चुका था। लाखों का सामान जल गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, गोदाम के अंदर और बाहर बड़ी मात्रा में बिजली की सामग्री रखी हुई थी। प्लास्टिक और तारों में आग लगने से लपटें और धुआं तेजी से फैल गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस हादसे में करीब 50 लाख रुपये से अधिक की सामग्री जलकर राख हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।



