Bihar NEET PG Counselling: बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के दूसरे राउंड का संशोधित सीट अलॉटमेंट परिणाम घोषित कर दिया है। यह परिणाम PGMAC प्रक्रिया के अंतर्गत एमडी, एमएस, पीजी मैडम और डीएनबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जारी किया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
सीट अलॉटमेंट सूची PDF फाइल के रूप में जारी की गई है, जिसमें उम्मीदवारों का रोल नंबर, रैंक, आवंटित कोर्स और संबंधित कॉलेज का विवरण दिया गया है। यह आवंटन उम्मीदवारों द्वारा भरी गई पसंद, उनकी मेरिट और सीटों की उपलब्धता को ध्यान में रखकर किया गया है।



