Monday, November 17, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar News: छठ पर्व के दौरान महिला समेत छह लोग डूबे, तीन...

Bihar News: छठ पर्व के दौरान महिला समेत छह लोग डूबे, तीन की हुई मौत; मुख्यमंत्री ने जताया दुःख

नालंदा में छठ पर्व की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई। जब छह लोगों में से तीन लोगों की डूब कर एक ही जगह पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य अभी भी नदी में लापता है। एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामला हिलसा थाना क्षेत्र के सिपारा गांव स्थित लोकाईन नदी का है।

मृतकों में जहानाबाद के बौरी थाना क्षेत्र के रहने वाले संमकेश साव के बेटे (16) शिवम कुमार, सिपारा गांव के रहने वाले सुबोध साव की बेटी (19) वर्षा कुमारी एवं धनु गोप की बेटी (20) सुनीता कुमारी शामिल है। जबकि दो अन्य बच्चे नदी की तेज धार में अभी भी लापता है।

पढे़ं;कल अररियापहुंचेगा चुनावी रथ, चार सीटों पर NDA का कब्जा, एक-एक कांग्रेस-मजलिस के पास; जानें

बताया जा रहा है कि सिपारा गांव में शिवम की नानी ने छठ व्रत कर रखा था। घाट से सभी लोग घर लौट आए और इसी बीच नदी में 6 बच्चे नहाने के लिए उतर गए। जिसमें एक-एक कर नदी की तेज धार में बहकर लापता हो गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से 4 लोगों को नदी से बाहर निकाला जा सका। जिनमें तीन बच्चे की मौत हो गई और एक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा भेजा गया है। मरने वालों में फुफेरे ममेरे भाई-बहन वर्षा और शिवम के अलावा गांव की ही सुनीता कुमारी शामिल है।

फिलहाल इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिवार वालों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है वहीं दो अन्य बच्चों की तलाश में स्थानीय गोताखोर जुटे हुए हैं। वहीं इस मामले में हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की तलाश की जा रही है। एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments