वैशालीसदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में मंगलवार की शाम एक अधेड़ व्यक्ति का शव गाछी में पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला। मृतक की पहचान दौलतपुर निवासी राम ईश्वरी राय के पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने शव लटका देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
पढे़ं;फोरलेन पर तेज रफ्तार का कहर, दो गाड़ियों की जोरदार टक्कर में एक गाड़ी पलटी; मौके पर अफरातफरी
परिजनों ने बताया कि मनोज कुमार बीते दो साल से कैंसर से पीड़ित थे। वह रोजाना सुबह करीब 10 बजे खाना खाकर घर से ताश खेलने के लिए निकलते थे। मंगलवार को भी वे रोज की तरह घर से निकले थे। शाम में स्थानीय लोगों ने बताया कि गाछी में उनका शव पेड़ से लटका मिला है।
मृतक अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।



