पटना के बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना क्षेत्र अंतर्गत रासबाग गांव के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सकसोहरा मोड़ के पास उस समय हुआ, जब दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आजाद नगर निवासी सत्यम केवट अपने मौसेरे भाई मनोज के साथ बाइक से पास के गांव में मछली मारने के लिए तालाब जा रहे थे। इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रही बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर शशि कुमार अपने एक मित्र के साथ बाजार से खरीदारी कर बाघाटीला लौट रहे थे।
सत्यम केवट की मौके पर ही मौत हो गई
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सड़क पर काफी दूर तक घिसटती चली गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को सड़क से किनारे हटाया। इस दौरान सत्यम केवट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़े रहे।
ये भी पढ़ें-Bihar News: मनेर में गोलियों की बारिश, बाइक गैंग की दहशत से कांपा बाजार, स्मैक वर्चस्व की जंग या कुछ और?
घायलों को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया
घटना की सूचना मिलते ही बेलछी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



