Monday, November 17, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar News: नवादा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक...

Bihar News: नवादा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, विभाग की लापरवाही पर भड़के ग्रामीण

नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शुक्रवार को हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय उमेश यादव (पिता कैलाश यादव) के रूप में की गई है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।

ग्रामीणों के अनुसार, 11 हजार वोल्ट की बिजली तार गुरुवार देर शाम टूटकर जमीन पर गिर गई थी। इसकी जानकारी बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) को दी गई। सूचना मिलने पर विभाग का बिजली मिस्त्री तो मौके पर पहुंचा, लेकिन तार जोड़ने के बजाय उसने कहा कि वह इस तार को नहीं जोड़ता है और बिना मरम्मत किए ही लौट गया।

मौके पर ही मौत हो गई

स्थानीय लोगों ने बताया कि उस समय बिजली आपूर्ति बंद थी, इसलिए उन्होंने तार को किनारे कर दिया। उन्हें यह विश्वास था कि बिजली कट चुकी है। लेकिन कुछ समय बाद बिना मरम्मत किए ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, जिसके कारण उमेश यादव करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह बिजली विभाग पर घोर लापरवाही- ग्रामीण

घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते कार्रवाई की जाती तो यह हादसा नहीं होता। मामले की सूचना मिलते ही हिसुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को समझाने-बुझाने के साथ शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया।

हिसुआ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की मौत करंट लगने से होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि यदि आरोपों से संबंधित कोई लिखित आवेदन प्राप्त होता है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-LiveBihar Election Live 2025: मनेर में गरजे JP नड्डा और चिराग, लालू-राबड़ी के जंगलराज पर वार; तेजस्वी पर दागे सवाल

कठोर कार्रवाई की मांग

घटना की जानकारी मिलते ही हिसुआ विधायक नीतू कुमारी और नगर परिषद अध्यक्षा पूजा कुमारी गांव पहुंचीं। दोनों जनप्रतिनिधियों ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। विधायक नीतू कुमारी ने कहा कि यह हादसा बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही का परिणाम है और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

नगर परिषद अध्यक्षा पूजा कुमारी ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की और कहा कि प्रशासन से उचित मुआवजा एवं न्याय दिलाने की दिशा में पहल की जाएगी। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments