अररिया जिले के सिकटी प्रखंड में परिवार के विरोध से आहत एक प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। एक ही गांव के रहने वाले युवक और युवती ने कीटनाशक जहर का सेवन कर लिया। समय रहते ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिल गई, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी जान बचा ली गई।
जानकारी के अनुसार, युवक और युवती लंबे समय से प्रेम संबंध में थे और विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। पारिवारिक दबाव और तनाव के चलते पहले युवती ने घर में विवाद के बाद कीटनाशक दवा पी ली। इसकी सूचना मिलते ही युवक भावनात्मक रूप से टूट गया और उसने भी जहर खा लिया।
दोनों की हालत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पंकज कुमार ने तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू किया। प्रारंभिक इलाज के बाद दोनों की स्थिति स्थिर होने पर बेहतर उपचार के लिए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया। फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। युवती की हालत पहले गंभीर बताई जा रही थी, लेकिन अब उसमें सुधार है।
पढे़ं:मुजफ्फरपुर में मरीज की मौत पर बवाल, डॉक्टर की जगह कंपाउंडर कर रहे थे इलाज; पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। लोग इसे प्रेम संबंधों में पारिवारिक असहमति और युवाओं पर बढ़ते मानसिक दबाव से जोड़कर देख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भावनात्मक तनाव में लिया गया गलत फैसला जानलेवा साबित हो सकता है। यह घटना परिवारों में संवाद और युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता की ओर इशारा करती है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना संबंधित थाने को दे दी है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



