Monday, November 17, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar news: बेतिया में मिड डे मील बना बीमारी का कारण, अंडा...

Bihar news: बेतिया में मिड डे मील बना बीमारी का कारण, अंडा खाने के बाद 28 बच्चे बीमार; अस्पताल में भर्ती

बेतिया जिले के मैनाटाड़ प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय पुरैनिया हरिहर राम टोला में शुक्रवार को मिड डे मील (एमडीएम) के तहत परोसे गए अंडे खाने के बाद अचानक 28 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार, भोजन करने के कुछ ही देर बाद कई बच्चों को उल्टी, चक्कर और सिरदर्द की शिकायत होने लगी। देखते ही देखते विद्यालय परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया।

घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक स्कूल पहुंच गए और घबराए हुए बच्चों को अपने वाहनों से मैनाटाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। कुल 28 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. विजय चौधरी ने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं खतरे से बाहर हैं। उन्हें ओआरएस और आवश्यक दवाइयां देकर घर भेजा जा रहा है। किसी बच्चे को रेफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ी।

अस्पताल में बच्चों के परिजनों ने विद्यालय प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई। उनका कहना था कि घटना के बाद भी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मौके पर नहीं पहुंचे। कुरैशा खातून, मोहम्मद इलियास, राजेश राम, सरफुद्दीन और रियाजुल ने बताया कि उन्होंने ही अपने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन स्कूल की ओर से कोई जिम्मेदार व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था। प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने मोबाइल पर बताया कि अंडे की आपूर्ति पिड़ारी स्थित मंटू किराना स्टोर से हुई थी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं अस्पताल पहुंच रहे हैं।

पढे़ं;पिता नीतीश की पार्टी से सांसद, बेटे ने तेजस्वी का थामा हाथ, गिरधारी के बेटे चाणक्य RJD में आए

घटना की जानकारी मिलने पर मैनाटाड़ थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता खुद अस्पताल पहुंचे और बच्चों की स्थिति का जायजा लिया। वहीं, एमडीएम प्रभारी जाहिद इकबाल ने कहा कि दो-तीन बच्चों को पहले से बुखार था। अंडा खाने के बाद उल्टी शुरू हुई तो बाकी बच्चों ने भी शिकायत की, एहतियातन सभी को अस्पताल लाया गया। प्रभारी बीईओ नीरज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अंडा खाने के बाद ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने की बात सामने आई है। अंडे की गुणवत्ता और सप्लाई प्रक्रिया की जांच के आदेश दिए गए हैं।

बीमार बच्चों में वर्ग 1 की संगीता कुमारी, वर्ग 2 के लक्की कुमारी, सोनू कुमार, रेशमा कुमारी, शिवम कुमार, रेशमा, आस मोहम्मद, पूजा कुमारी, शोभा कुमारी और ऋतिक कुमार शामिल हैं। वर्ग 3 के गुंजा कुमारी, मनीषा कुमारी, आंचल कुमारी, दुर्गा कुमारी, खुशबू कुमारी और प्रेमशीला कुमारी बीमार पाई गईं। वर्ग 4 के इरफान, अब्दुल्ला, राजनंदन, रूपा कुमारी, मंसा कुमारी, पूजा कुमारी, मनदीप कुमार और ललन कुमार की तबीयत भी बिगड़ी। वर्ग 5 के अर्चना कुमारी, नंदनी कुमारी, बादल कुमार और शायदा खातून भी प्रभावित हुईं। प्रशासन ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि खराब या दूषित अंडा ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मुख्य कारण बना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments