बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भोजपुर जिले से आई यह खबर कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। चुनावी सरगर्मी के बीच आरा में पिता-पुत्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या ने जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। एक ओर पूरा जिला चुनावी माहौल में डूबा है, वहीं दूसरी ओर इस दोहरे हत्याकांड ने लोगों में भय और आक्रोश दोनों पैदा कर दिया है।
पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई
दरअसल, पूरा मामला भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव का है, जहां पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह दोहरा हत्याकांड सुबह-सुबह होने से इलाके में सनसनी फैल गई और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार, मृतकों में प्रमोद कुशवाहा और उनके पुत्र प्रियांशु कुशवाहा शामिल हैं। प्रमोद कुशवाहा मूल रूप से उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव के निवासी थे।
दोनों के शव बेलघाट गांव के पास फेंके हुए बरामद हुए
वहीं, वर्तमान में वे जयनगर गांव में मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे और पियनिया बाजार में मौर्या मिठाई की दुकान चलाते थे। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार की अहले सुबह किसी व्यक्ति ने उन्हें दुकान से बुलाया और फिर पिता-पुत्र दोनों को गोली मार दी। बाद में दोनों के शव बेलघाट गांव के पास फेंके हुए बरामद हुए। घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें-संकट में श्रमिक: अफ्रीका में फंसे झारखंड के 48 मजदूर, पिछले तीन महीने से नहीं मिली है पगार; भुखमरी की नौबत
एक खोखा कारतूस और बाइक बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा कारतूस और बाइक बरामद की है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक प्रमोद कुशवाहा राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ता थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
चुनावी सरगर्मी के बीच आरा में डबल मर्डर



