बिहार का ऐतिहासिक और एशिया का प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 इस वर्ष भी भव्य और पारंपरिक रूप में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, मेला विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता (MCC) की अवधि में पड़ रहा है, लेकिन जिला प्रशासन ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों का पालन करते हुए मेला आयोजित करने की अनुमति दी है।
मेला इस वर्ष 09 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। निदेशक पर्यटन विभाग ने जिला प्रशासन को स्पष्ट किया है कि आयोजन के दौरान किसी भी मंच या सार्वजनिक कार्यक्रमों के माध्यम से राजनीतिक लाभ से मेले को नहीं जोड़ा जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों और आयोजन समिति को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता के सभी प्रावधानों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा।
सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि प्रभावी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के साथ हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 का आयोजन सुनिश्चित है। पर्यटन विभाग ने भी जिला प्रशासन को जानकारी दी कि मेले में किसी भी प्रचार सामग्री पर मंत्री या राजनीतिक व्यक्ति का फोटो, नाम या संदेश नहीं होगा। आदर्श आचार संहिता की अवधि में कोई भी राजनीतिक पदाधिकारी सार्वजनिक भाषण या प्रेस संवाद में इस संबंध में कोई संदर्भ नहीं देगा।
सोनपुर मेला का आयोजन पूरी तरह सांस्कृतिक, पारंपरिक और धार्मिक स्वरूप में ही किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की राजनीतिक भागीदारी या चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं होगी। मेला परिसर में पशु बाजार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यापारिक स्टॉल, सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता अभियान जैसी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन की देखरेख में संचालित होंगी।
पढे़ं:’महागठबंधन वालों को वोट देंगे तो फिर से आ जाएगा जंगल राज’, यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य का तंज
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, सोनपुर की एसडीओ एवं एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से हरिहर नाथ और पहलेजा थाना क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों और कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घाटों की सुरक्षा, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण की विस्तृत समीक्षा की गई। अधिकारियों ने कहा कि गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और सभी व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित की जाएंगी।
बिहार का ऐतिहासिक सोनपुर मेला 2025 इस वर्ष भी अपनी सांस्कृतिक विरासत और भव्यता के साथ आयोजित होगा। सारण जिला प्रशासन ने मेले को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए यातायात, बिजली, पानी, स्वच्छता, स्वास्थ्य और सुरक्षा की विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेलार्थियों और मेहमानों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे।



