बिहार के मोतिहारी मेंसुबह एनएच-28ए पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक बैंककर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ट्रक चालक वाहन लेकर फरार
घटना पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-28ए पर बने ओवरब्रिज के पास की है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर से मोतिहारी की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
बैंककर्मी की मौके पर ही मौत हो गई
हादसे में बाइक सवार बैंककर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मेहसी थाना क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय आदित्य प्रियदर्शी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वे आरबीएल बैंक में बिहार-झारखंड प्रभारी के पद पर कार्यरत थे और किसी विभागीय बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
ये भी पढ़ें-Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नवगठित तीन विभागों की जिम्मेदारी बांटी, जानिए किसके हिस्से में क्या आया?
घटना की सूचना मिलते ही पिपराकोठी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।



