Friday, December 5, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar News: आचार संहिता लगते ही STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, हथियारों...

Bihar News: आचार संहिता लगते ही STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, हथियारों का जखीरा बरामद; पिता-पुत्र गिरफ्तार

बिहार में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही पुलिस और विशेष कार्य बल (STF) सक्रिय हो गई है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी।

दरअसल, शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के सनैया गांव में STF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पिता और पुत्र को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन हथियारों को विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए इकट्ठा किया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद असलम खान और उनके पुत्र मोहम्मद अकबर खां के रूप में हुई है।

पुलिस ने उनके घर से एक दोनाली बंदूक, एक एकनाली बंदूक, दो देसी कट्टा, 12 बोर के 18 जिंदा कारतूस, 0.315 बोर के 28 जिंदा कारतूस, एक विंडोलिया और एक फूलशू बरामद किया है। छापेमारी मंगलवार तड़के सुबह की गई।

पढे़ं:जहानाबाद में राजस्व कर्मचारी 5000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की नीयत से सनैया गांव में हथियारों का जखीरा जमा किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। STF की टीम के साथ मिलकर मोहम्मद असलम खान के घर में छापेमारी की गई, जहां कमरे में बिस्तर के नीचे छिपाकर रखे गए हथियार बरामद हुए। पूछताछ में पिता-पुत्र ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

जदयू प्रखंड अध्यक्ष की हत्या में भी रहा है नाम

गिरफ्तार मोहम्मद असलम खान का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। एसपी ने बताया कि वर्ष 2020 में सनैया गांव में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव और हिंसा में जदयू के तत्कालीन प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर कुशवाहा उर्फ अमित विश्वास की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का मुख्य आरोपी मोहम्मद असलम खान ही था। इसके अलावा उस पर अरियरी थाना में जानलेवा हमले का मामला भी दर्ज है। आरोपी के खिलाफ सीसीए-3 के तहत प्रस्ताव भी लाया गया था।

Source -Amar Ujala

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments