Thursday, December 4, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar News: आटा मिल फैक्ट्री में संदिग्ध हालत में गार्ड का मिला...

Bihar News: आटा मिल फैक्ट्री में संदिग्ध हालत में गार्ड का मिला शव, पुलिस ने तोड़ा दरवाजा कर शव बरामद

वैशाली जिले के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक आटा मिल फैक्ट्री में उस समय हड़कंप मच गया जब फैक्ट्री के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में सुरक्षा गार्ड का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।

घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस और औद्योगिक क्षेत्र थाना अध्यक्ष अरविंद पासवान को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और फैक्ट्री के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा गार्ड के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।

मौके पर पहुंची औद्योगिक थाना पुलिस ने वहां मौजूद एक अन्य सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक की पहचान भोजपुर जिले के गरहनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौरा निवासी स्वर्गीय सुचीत तिवारी के पुत्र, 54 वर्षीय विनोद तिवारी के रूप में हुई है। बताया गया कि वे पिछले 15 वर्षों से इस फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहे थे। पहले यह फैक्ट्री सरिया निर्माण का काम करती थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों से यहां आटा मिल संचालित की जा रही है।

घटना के संबंध में मृतक के पुत्र शिवम कुमार ने बताया कि सुबह उन्होंने पिता को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद जब दूसरे नंबर पर फोन किया गया तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही वे तुरंत हाजीपुर पहुंचे। शिवम ने बताया कि उनके पिता करीब 15 साल से फैक्ट्री में कार्यरत थे।

ये भी पढ़ें:क्या कांग्रेस को इतनी सीटों पर करना पड़ सकता है संतोष? महागठबंधन का यह है सीट शेयरिंग का फार्मूला

मिली जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में दो सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। बीती रात दोनों ने खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह जब एक गार्ड जगा और दूसरे को उठाने की कोशिश की, तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई और दरवाजा भी नहीं खुला। शक होने पर उसने कंपनी के अधिकारी को सूचना दी।

कंपनी अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री के गेट का ताला तोड़ा, फिर गार्ड के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां गार्ड का शव पड़ा मिला। इसके बाद मृतक के परिवारवालों को भी सूचना दी गई।

इस मामले में औद्योगिक क्षेत्र थाना अध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि फैक्ट्री के कमरे में सुरक्षा गार्ड का शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं।

Source- Amar Ujala

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments