Thursday, January 29, 2026
No menu items!
.
HomeUncategorizedBihar News: गर्ल्स हॉस्टल संचालक के पैतृक आवास पर एसआईटी ने की...

Bihar News: गर्ल्स हॉस्टल संचालक के पैतृक आवास पर एसआईटी ने की छापेमारी, महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त; खुलेंगे राज

गया जी के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के खरका गांव में स्थित गर्ल्स हॉस्टल से जुड़े गंभीर मामले में पुलिस की जांच निर्णायक चरण में प्रवेश कर गई है। शनिवार तड़के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हॉस्टल संचालक के पैतृक आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एसआईटी ने घर के विभिन्न हिस्सों की बारीकी से तलाशी ली और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और संदिग्ध सामग्री जब्त की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से हॉस्टल संचालन, आर्थिक लेन-देन और प्रशासनिक गतिविधियों से जुड़े अहम सुराग मिलने की संभावना है। टीम ने इस दौरान परिजनों से भी पूछताछ की और मामले के अन्य पहलुओं पर जांच को आगे बढ़ाया।

ये भी पढ़ें-Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगाएंगे मुहर

जांच में अब तक यह संकेत मिले हैं कि हॉस्टल संचालन में कई स्तर पर नियमों की अनदेखी हुई। छात्राओं की सुरक्षा, रहन-सहन और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं। पुलिस पहले से हिरासत में लिए गए संचालक से लगातार पूछताछ कर रही है और उसके बयानों का मिलान जब्त साक्ष्यों से किया जा रहा है, ताकि पूरे नेटवर्क की सच्चाई सामने आ सके।

इन दस्तावेजों की जांच की जा रही

इसके अलावा, छात्रा के इलाज से जुड़े मामलों को लेकर पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन से भी पूछताछ की। मेडिकल रिकॉर्ड, भर्ती रजिस्टर, दवाइयों का विवरण और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी चिकित्सीय प्रक्रियाओं का पालन किया गया या नहीं।

एसआईटी अधिकारियों का कहना है कि जांच पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से की जा रही है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या अपराध सामने आने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments