गोपालगंज जिले के फुलवरिया प्रखंड के मिश्रौली गांव के रहने वाले तेज गेंदबाज अभिषेक यादव ने एक बार फिर क्रिकेट जगत में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। अभिषेक को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो बड़ी टीमों पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ट्रायल के लिए आधिकारिक आमंत्रण मिला है। इस उपलब्धि के बाद अभिषेक के परिवार और पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।
अभिषेक यादव बिहार के उन चुनिंदा युवा तेज गेंदबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही अपनी घातक गेंदबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है। अंडर-16 स्तर पर उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसके आधार पर दोनों IPL टीमों ने उन्हें आगामी सीजन के संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल करते हुए ट्रायल का मौका दिया है।
कुछ महीने पहले ही अभिषेक ने श्रीलंका यूथ लीग 2023 में अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए थे, जिसे अंतरराष्ट्रीय युवा क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि माना गया। इससे पहले अभिषेक का चयन ऑस्ट्रेलिया प्रीमियर लीग में भी हुआ था, जहां बिहार अंडर-16 खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर पूरे भारत से केवल अभिषेक को जगह मिली थी। यह उपलब्धि उनके टैलेंट और निरंतर मेहनत का प्रमाण है।
ये भी पढ़ें-Bihar News : बिहार विधान मंडल का सत्र 1 दिसंबर से शुरू, सभापति ने दिए आवश्यक निर्देश
वर्तमान में अभिषेक आंध्र प्रदेश के अनुभवी कोच विजय कुमार की देखरेख में उच्चस्तरीय क्रिकेट प्रशिक्षण ले रहे हैं। कोचिंग टीम का कहना है कि अभिषेक की गेंदबाजी में गति, स्विंग और निरंतरता तीनों मौजूद हैं, जो किसी भी तेज गेंदबाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण गुण हैं। बल्लेबाजी में भी उन्होंने कई मुकाबलों में उपयोगी योगदान दिया है।
अभिषेक के चयन की खबर मिलते ही मिश्रौली गांव में जश्न का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने उन्हें गांव की शान बताया। अभिषेक के माता-पिता ने कहा कि उनका सपना है कि एक दिन बेटा भारतीय टीम की नीली जर्सी पहनकर देश का प्रतिनिधित्व करे। उन्होंने यह भी इच्छा जताई कि अभिषेक पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में भारत के लिए खेलें और अपनी घातक गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पस्त करें।



