नीतीश सरकार ने आगामी बिहार चुनाव से बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने युवाओं को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का दायरा बढ़ा दिया है। अब इस योजना का लाभ स्नातक (कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय से) उत्तीर्ण युवक-युवतियों को भी मिलेगा। यह योजना पहले 12वीं पास बेरोजगारों के लिए थी। इस योजना के तहत 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के ऐसेयुवक-युवतियां, जो ना तो आगे की पढ़ाई कर रहे हैं और ना ही किसी प्रकार के रोजगार (सरकारी, निजी, स्वरोजगार) से जुड़े हैं, उन्हें प्रत्येक माह 1000 रुपये की दर से अधिकतम दो वर्षों तक भत्ता दिया जाएगा।
कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जाएगा
नीतीश सरकार की ‘सात निश्चय-2’ योजना के तहत इसे वर्ष 2025-26 तक के लिए विस्तारित किया गया है। योजना का शुभारंभ दो अक्टूबर 2016 को हुआ था और अब इसमें स्नातक पास बेरोजगारों को भी शामिल कर लिया गया है। इस योजना से जुड़ने वाले युवाओं को श्रम संसाधन विभाग, बिहार द्वारा निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे वह आगे रोजगार या स्वरोजगार के लिए खुद को तैयार कर सकें।
Bihar Election:पीएम मोदी युवाओं से किया वर्चुअल संवाद, कहा- राजद के कुशासन ने बिहार की हालत खराब कर दी थी
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध
इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक युवक-युवतियां अपने जिले के जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से संपर्क कर सकते हैं या फिर योजना के वेब पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना से जुड़ी जानकारी या किसी समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार ने टोल फ्री युवा निश्चय सुविधा केंद्र भी शुरू किया है। इच्छुक युवा 1800-3456-4444 पर कॉल कर सकते हैं।