बिहार के बाढ़ अनुमंडल के मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन पर घने कोहरे के कारण शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में दो ट्रक और एक हाईवा आपस में टकरा गए, जिससे तीनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घने कोहरे की वजह से पहले एक हाईवा सड़क पर खड़ा हो गया था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने खड़ी हाइवा में टक्कर मार दी। इसके तुरंत बाद पीछे से आ रहे एक कंटेनर ट्रक ने भी आगे वाले ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।
बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया
हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की जान तो बच गई, लेकिन दोनों के पैर टूट गए। वहीं, दोनों ट्रकों के खलासी भी घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां से एक गंभीर रूप से घायल चालक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि हाइवा में ओवरलोड फ्लाई ऐश भरा हुआ था। वहीं, एक ट्रक में सीमेंट और दूसरे कंटेनर ट्रक में कई दर्जन गायें लदी हुई थीं।
ये भी पढ़ें-Bihar News: बिहार सरकार की पहल रही सफल, असम से सकुशल लौटे छपरा के सात मजदूर;चिमनी भट्ठामें थे बंधक
क्या घने कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई?
कंटेनर ट्रक के खलासी साहिल ने बताया कि घने कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि पहले हाइवा का किसी वाहन से एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद वह सड़क पर खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी और फिर उनकी कंटेनर ट्रक भी आगे वाले ट्रक से जा टकराई। साहिल ने बताया कि वे बख्तियारपुर से बेगूसराय जा रहे थे। हादसे में उनका सिर फट गया, जबकि चालक गुड्डू के दोनों पैर टूट गए।



