परिवहन विभाग में कार्यरत ईएसआई मनोज कुमार पर शरारती तत्वों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब वे डोभी चेकपोस्ट पर अपनी जांच ड्यूटी पूरी करने के बाद बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर गांव स्थित अपने आवास लौट रहे थे। इसी दौरान उनके घर के बाहर कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस संबंध में सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी (एडीटीओ) द्वारा बोधगया थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कलहौरा गांव निवासी रवी शंकर को गिरफ्तार कर लिया है।
पढे़ं;सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त
मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी स्वयं बोधगया थाना पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष जांच करने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस के अनुसार, घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल सिर में चोट से घायल ईएसआई मनोज कुमार का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।



