Thursday, December 4, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar News: 'ट्रेन से कटे नहीं, बल्कि पांचों को काटकर फेंका गया',...

Bihar News: ‘ट्रेन से कटे नहीं, बल्कि पांचों को काटकर फेंका गया’, वंदे भारत हादसे में सांसद पप्पू यादव का आरोप

पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र में कटिहार-जोगबनी रेल खंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार महादलित युवकों की मौत और एक के घायल होने की घटना ने नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव ने इसे सिर्फ ट्रेन हादसा मानने से इंकार करते हुए साजिश की आशंका जताई है।

सांसद पप्पू यादव का कहना है कि ये पांचों युवक ट्रेन से कटे नहीं हैं, बल्कि उन्हें मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से शव बरामद हुए हैं, वह कटने की बजाय मारकर फेंकने की ओर संकेत करता है। सांसद ने पीड़ित परिवारों के हवाले से ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार बच्चों को लगातार धमकी देता था। यादव ने पूर्णिया डीआईजी से तत्काल फोन पर संपर्क कर इस मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों और घायल किशोर ने दशहरा मेला देखने के बाद तड़के सुबह रेलवे पटरी के किनारे चल रहे थे, तभी वे जोगबनी से पाटलिपुत्र जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। हादसे में चार की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है।

पढे़ं:वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में भारी बारिश के बाद पानी भरा, खेल मैदान पानी में तब्दील; मुसीबत

मृतकों में सुंदर कुमार (15) ब्रह्मदेव ऋषि का पुत्र, राजेश ऋषि (14) जिगर कुमार का पुत्र, सिंटू (15) स्व. अनमोल ऋषि का पुत्र और रोहित कुमार (16) राधेश्याम ऋषि का पुत्र शामिल हैं। जख्मी किशोर कुलदीप कुमार (14), हरिनंदन ऋषि का पुत्र, का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

परिवार ने आरोप लगाया कि मृतक बच्चों को अक्सर ठेकेदार प्रताड़ित करता था। इस प्रताड़ना के कारण बच्चों ने सड़क मार्ग की बजाय रेल-पथ को चुना और हादसा हो गया। शुक्रवार की शाम चारों मृतकों के शव चांदपुर भंगहा, ठाकुरपट्टी पहुंचे तो परिजनों और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के बाद ही सच सामने आएगा और दोषियों को सजा मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments