Thursday, January 29, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar News: नालंदा में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, आपसी विवाद के...

Bihar News: नालंदा में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, आपसी विवाद के बीच मंच से खिसके नेता

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के जश्न में आयोजित जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता आभार समारोह में अप्रत्याशित हंगामा देखने को मिला। नालंदा जिले के सोगरा स्कूल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के बीच आपसी कलह और मारपीट की घटना ने पार्टी की आंतरिक दरारों को उजागर कर दिया।

बड़े नेताओं की मौजूदगी के बावजूद बिगड़े हालात

इस सदस्यता अभियान सम्मेलन में समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी, झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह, अस्थावां विधायक जितेंद्र कुमार और इस्लामपुर विधायक रोहिल रंजन सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे। लेकिन जश्न का माहौल तब तनावपूर्ण हो गया जब किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अनूप सिंह ने खुलेआम आरोप लगाते हुए कहा कि सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया है।

नीतीश कुमार के साथ गद्दारी का गंभीर आरोप

अनूप सिंह ने तल्ख लहजे में कहा कि केवल खास लोगों को ही निमंत्रण दिया गया है। यह लोग नीतीश कुमार के साथ गद्दारी कर रहे हैं। यह अपना चला रहे हैं, समाजवाद को लेकर नहीं चल रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विरोध करने पर अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार के सहयोगियों द्वारा गाली-गलौज किया जा रहा है। मंच पर कुछ खास लोगों को तवज्जो दिए जाने से भी आम कार्यकर्ताओं में नाराजगी साफ दिखाई दी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कार्यकर्ता आपस में गाली-गलौज और हाथापाई पर उतर आए। एक-दूसरे को देख लेंगे की धमकियां दी जाने लगीं।

पढ़ें:अलाव ताप रहे व्यक्ति पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, कमर में लगी गोली; नालंदा में दिनदहाड़े कांड


मंच से खिसके जनप्रतिनिधि, अपील भी नहीं आई काम

बढ़ते हंगामे और खुलेआम मारपीट को देखते हुए मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधि धीरे-धीरे वहां से खिसकने लगे। मंच से बार-बार शांत रहने की अपील की जाती रही, लेकिन उत्तेजित कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़े रहे। यह दृश्य पार्टी के लिए शर्मिंदगी का सबब बन गया।

सांसद ने कहा- झगड़ा नहीं, थोड़ी नाराजगी थी

घटना को हल्का करते हुए नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि झगड़ा नहीं हुआ है, आपस में थोड़ी नाराजगी थी। सभी नीतीश कुमार के सिपाही हैं। किसको निमंत्रण दिया गया और किसको नहीं, यह काम जिलाध्यक्ष का है।

जिलाध्यक्ष ने लगाया चुनाव में पार्टी विरोधी काम का आरोप

जदयू जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने बताया कि अनूप सिंह पर चुनाव के दौरान जदयू के पक्ष में काम नहीं करने का आरोप है। स्थानीय विधायक ने उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर संगठन को पत्र भी लिखा है। इसी कारण उन्हें निमंत्रण नहीं दिया गया था। अरशद ने दावा किया कि हंगामा केवल अनूप सिंह द्वारा ही किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments