Saturday, January 10, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar News : नेपाल में नदी का तटबंध टूटा, सीतामढ़ी में बाढ़...

Bihar News : नेपाल में नदी का तटबंध टूटा, सीतामढ़ी में बाढ़ जैसे हालात; कई पंचायत जलमग्न, लोगों का पलायन शुरू


सीतामढ़ी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। दरअसल, नेपाल के मालीवाड़ा गांव के पास नदी पर बना तटबंध रविवार की देर रात पानी के तेज दबाव में टूट गया। तटबंध टूटने का सीधा असर भारतीय सीमा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि यह तटबंध भारतीय सीमा से महज 100 मीटर अंदर टूटा है, जिसके बाद सुरसंड प्रखंड के कई पंचायतों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल गया है। नदी का रौद्र रूप देखकर लोग दहशत में हैं और ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं।

खेत जलमग्न हो गए

नेपाल के मालीवाड़ा में हुए तटबंध टूटने से सुरसंड प्रखंड के भिट्ठा, बसबिट्टा, लटवा, मुसहरनिया, बेलाही, परसा और सिमरिया पंचायत सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। दर्जनों घरों में पानी घुस गया है, खेत जलमग्न हो गए हैं और सड़कें बहाव में कट चुकी हैं। कई जगह ग्रामीण नाव या अस्थायी बेड़ों की मदद से सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात तटबंध टूटने की तेज आवाज आई और कुछ ही घंटों में पूरा इलाका जलमग्न हो गया।

ये भी पढ़ें-Bihar: सकरा में सीएम नीतीश का संभावित दौरा, प्रशासन हाई अलर्ट पर, हेलीपैड से पंडाल तक तैयारियां पूरी

राहत और बचाव अभियान तेज

सीतामढ़ी जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियान तेज कर दिया है। अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और आपदा प्रबंधन दल लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए नावों की व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को प्रभावित परिवारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है, ताकि राहत सामग्री वितरण शीघ्र शुरू हो सके। वहीं, ग्रामीणों को ऊंचे स्थानों या राहत शिविरों में जाने की सलाह दी गई है।

नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण रातों-रात नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। बांध पर दबाव बढ़ने से आखिरकार रविवार को इसका एक बड़ा हिस्सा टूट गया। पानी का रुख सीधा भारतीय सीमा की ओर हो गया, जिससे सुरसंड प्रखंड के निचले इलाकों में तबाही मच गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments