पटना जिले के बिहटा स्थित आईआईटी अमहरा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव के समीप मंगलवार को अपराधियों ने एक अज्ञात युवक की ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक काले रंग की पल्सर बाइक बरामद की है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
बताया जाता है कि सड़क किनारे एक युवक का शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची आईआईटी अमहरा थाना पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, युवक के सिर को ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने के स्पष्ट निशान मिले हैं। घटनास्थल से जब्त पल्सर बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर वाहन का संबंध संपतचक इलाके से बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
Year Ender 2025:दो दशकों का इंतजार पूरा, मगर कुछ दूर ही चली पटना मेट्रो; नए साल के पहले महीने से असल फायदा
घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में लगी रही। इधर, युवक की हत्या की खबर से सिकरिया गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि अपराधियों ने युवक को कहीं और से लाकर यहां मारपीट के बाद उसकी हत्या की होगी।