Monday, December 22, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar News: पांच हजार की घूस ले रहा था राजस्व कर्मचारी, निगरानी...

Bihar News: पांच हजार की घूस ले रहा था राजस्व कर्मचारी, निगरानी विभाग ने रंगे-हाथ गिरफ्तार किया

बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ निगरानी विभाग का एक्शन लगातार जारी है। ताजा मामला सहरसा जिले का है, जहां मंगलवार को पटना विजिलेंस की टीम ने पतरघट अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार को 5 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। निगरानी विभाग के डीएसपी मिथिलेश कुमार ने सहरसा सर्किट हाउस में मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई के लिए पटना से 9 सदस्यीय टीम पतरघट पहुंची थी। जांच सही पाए जाने के बाद जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसे अब पटना ले जाया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

पतरघट प्रखंड के धबौली पंचायत निवासी रणबहादुर सिंह ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने जमीन के परिमार्जन (सुधार) के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। खेसरा पंजी में सुधार करने के एवज में राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार ने 5 हजार रुपये की मांग की थी।

यह भी पढ़ें-Bihar:सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, पिता समेत चार की मौत, दो बच्चों की बची जान; आर्थिक तंगी या कुछ और है वजह?

8 महीने से चक्कर काट रहा था पीड़ित

पीड़ित किसान ने बताया कि उन्होंने जमाबंदी में खाता संख्या और हिस्से में नाम सुधार के लिए करीब 8 महीने पहले आवेदन दिया था। लेकिन राजस्व कर्मचारी काम करने के बजाय रोज टालमटोल कर रहा था। अंत में काम के बदले 5 हजार रुपये की डिमांड की गई, जिससे परेशान होकर उन्होंने निगरानी विभाग का दरवाजा खटखटाया।

टीम लेकर जाएगी पटना

रंगे-हाथ गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की टीम आरोपी कर्मचारी को पतरघट अंचल से सहरसा सर्किट हाउस लेकर पहुंची। वहां कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद टीम उसे अपने साथ पटना ले जाएगी, जहां आगे की न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments