Friday, December 5, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar news: पानी प्लांट के स्टाफ की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों...

Bihar news: पानी प्लांट के स्टाफ की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने कहा- हत्या हुई है; जांच में जुटी पुलिस

पूर्णिया के एक पानी प्लांट में स्टाफ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। परिजनों का सीधा आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है। सूचना पर पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और बारीकी से जांच कर घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। साथ ही लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया।

घटना केहाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला स्थित एक पानी प्लांट की है। घटना के बाद इलाके में दहशत और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। मृतक की पहचान रितेश कुमार सिंह (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो शहर के कस्टम ऑफिस के साहबान निवासी थे।

मृतक रितेश की चाची संगीता देवी ने इस पूरे मामले को साफ तौर पर हत्या करार दिया है। उन्होंने कहा कि रितेश के पिता 8 साल पहले निधन हो चुका है। घर में उनकी मां दीपमाला देवी और तीन भाई हैं। रितेश बीते कई वर्षोंसे इस पानी प्लांट में काम करते थे और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी संभालते थे। चाची के अनुसार सोमवार रात करीब 8 बजे उसने खाना खाया और रोज की तरह प्लांट पर सोने चला गया। लेकिन सुबह प्लांट मालिक ने हमें उसके सुसाइड की खबर दी। संगीता देवी का सीधा आरोप है कि रितेश की हत्या करके उसके शव को फंदे से लटकाया गया है, ताकि मामला आत्महत्या लगे।

पढ़ें;मुजफ्फरपुर में तिरहुत नहर का तटबंध टूटा, 20 फीट में फैला पानी; सैकड़ों घर जलमग्न और फसलें बर्बाद

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय केहाट थाना की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। प्लांट के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और बारीकी से जांच करते हुए घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। मौके पर मौजूद के.हाट थाना के एसआई ने बताया कि उन्होंने प्लांट परिसर की जांच की है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है, जिससे मौत के वास्तविक कारण का पता चल सके। पुलिस ने कहा कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई और प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। फिलहाल, पुलिस हत्या के आरोपों और आत्महत्या के संदेह, दोनों पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments