सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहरवा गांव में मंगलवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। गांव के सरेह में बने पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
मृत बच्चों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान गांव निवासी जूही डफाली की पुत्री शबनम खातून (15), पुत्र सलाउद्दीन (11) और पोता एहसान (9) के रूप में हुई है। एक साथ तीन बच्चों की असमय मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है और गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
खेलते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर तीनों बच्चे गांव के अन्य बच्चों के साथ सरेह की ओर घूमने गए थे। वहां मौजूद पानी से भरे गड्ढे के पास सभी बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से शबनम, सलाउद्दीन और एहसान गड्ढे में गिर गए और डूबने लगे।
घबराए बच्चों ने दी परिजनों को सूचना
हादसा होते देख साथ खेल रहे अन्य बच्चे घबरा गए। उन्होंने तुरंत गांव की ओर दौड़कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और बिना देर किए पानी में उतरकर बच्चों की तलाश शुरू की।
मशक्कत के बाद निकाले गए बच्चे
काफी प्रयास के बाद परिजनों ने तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बाजपट्टी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
तीनों बच्चों की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों की चीख-पुकार गूंज उठी। मां और अन्य परिजन बदहवास होकर रोते-बिलखते नजर आए। इस दृश्य ने वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम कर दीं।
यह भी पढ़ें-Bihar:सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, पिता समेत चार की मौत, दो बच्चों की बची जान; आर्थिक तंगी या कुछ और है वजह?
पुलिस ने संभाला मामला
घटना की सूचना मिलते ही बाजपट्टी थाना अध्यक्ष अमृतपाल के निर्देश पर एडिशनल एसएचओ पूजा कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की।
परिजनों ने बच्चों के पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करते हुए शवों को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की ओर से स्थिति पर नजर रखी गई ताकि गांव में शांति बनी रहे।



