Bihar News: बिहार में लगातार हो रही तेज बारिश ने हर तरफ तबाही मचा दी है. पटना और अन्य जिलों के साथ-साथ मुजफ्फरपुर में भी काफी नुकसान देखा गया है. भारी बारिश ने इस शहर के जनजीवन को काफीप्रभावित किया है. जिले के मनियारी थाना इलाके में शनिवार को आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई है.
धराशायी हुए घर
एक मिनट के बवंडर में तीन पंचायतों में दर्जनों घर और पेड़ धराशायी हो गए. चैनपुर में ट्रांसफॉर्मर सहित पोल गिरने से उसमें दबकर किशोर समेत चार लोगों की मौत हो गई. चैनपुर गांव में एस्बेस्टस और फूस के लगभग 50 घर धराशायी हो गए.
आवागमन ठप
वहीं, एनएच 122 पर पेड़ गिरने से मदरसा चौक से काजीइंडा चौक तक आवागमन ठप हो गया. लोगों को समझ में नहीं आया कि अचानक ये सब कैसे हुआ. इस घटना के दौरान लोग इधर-उधर भागने लगे, जहां-तहां गाड़ियां फंसी रहीं. आंधी के दौरान काजीइंडा चौक पर एक बाइक सवार खड़ी बस को पकड़े रहा. बस में बैठे यात्री सहम गए
तुफान से बदला दृश्य
इस दौरान कई टोटो यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. बवंडर के बाद इलाके का दृश्य ही मानों बदल गया.पुलिस की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सड़क पर टूट कर गिरे पेड़ों को काटकर सड़क से हटाया. फिर यातायात शुरू हुआ. वहीं दूसरी तरफ मदरसा चौक, काजीइंडा चौक पर दर्जनों छोटी-बड़ी दुकानें गिर गईं.
पहली बार दिखा ऐसा मंजर
चैनपुर वाजिद गांव में निजी स्कूल का एस्बेस्टस उड़ गया, इसमें आधा दर्जन बच्चे जख्मी हो गए. जिले के दर्जन भर गांवों में एस्बेस्टस गिरने से दो बच्चियों के पैर टूट गए, जबकि दर्जनों को चोट आई है. चैनपुर निवासी मो. बेचु के पुत्र मो. फैजल (14) की ट्रांसफॉर्मर सहित पोल गिरने से उसमें दबकर मौत हो गई. पंचायत में 50 से अधिक घर गिर गये. मनियारी थानेदार जयप्रकाश गुप्ता के अनुसार किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.
स्कूल की दीवार गिरी
मीनापुर प्रखंड के राघोपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के शौचालय की दीवार ही गिर पड़ी. वहीं, हरका कल्याण सरकारी स्कूल के भवन की भी दीवार गिर गई. प्रखंड में फसल का भी भारी नुकसान हुआ है और किसान इससे दुखी हैं.
सरैया में पुल का एप्रोच ध्वस्त
बसंतपुर उत्तरी पंचायत स्थित दामोदर छपरा से मलंग चौक तक जानेवाली सड़क पर जगन्नाथ स्वामी मंदिर के निकट पुल का एप्रोच ही ठह गया है. इस वजह से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया.
ठनका से दो की मौत
मिली जानकारी के अनुसार औराई में ठनका की चपेट में आने से पशुपालक जोंकी निवासी सुरेंद्र राय (53) की मौत हो गई. वहीं, धोबघट्टा के निकट वज्रपात से अधेड़ की जान चली गई. मीनापुर प्रखंड के सिवाईपट्टी थाने के मंगेया चौक पर पेड़ की डाल टूटकर गिरने से धनई राम (83) की दबकर मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.
बाधित रहा मुजफ्फरपुर दरभंगा फोरलेन
इसके अलावा, मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर पेड़ गिरने से एक घंटे तक परिचालन बाधित हो गया. खबर पाकर पहुंचे एसआई प्रमोद कुमार पांडेय ने काफी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू करवाया. बरहेता हरिवल्लभ में घर पर पेड़ गिरने से रिंकू देवी (35) नामक महिला घायल हो गई. वहीं, करणपुर दक्षिणी वार्ड 7 में रूदल सहनी व इंदल सहनी के घर पर पेड़ गिर गया. घर के अन्य सदस्यों ने भागकर जान बचाई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बागमती और लखनदेई नदी के जलस्तर बढ़ा
औराई प्रखंड से गुजरनेवाली बागमती और लखनदेई नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई है. बागमती तटबंध उत्तरी और दक्षिणी में पानी का स्तर बढ़ रहा है, वहीं लखनदेई नदी का जलस्तर ढाई से तीन फीट तक बढ़ा है. चार दर्जन से अधिक ग्रामीण सड़कें व पगडंडी पानी में डूब चुकी हैं. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले की बदलेगी किस्मत, इस रेलखंड पर होगा बाईपास रेल लाइन का दोहरीकरण



