Saturday, January 31, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar News: मानव तस्करी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, चार नाबालिग मुक्त,...

Bihar News: मानव तस्करी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, चार नाबालिग मुक्त, दो महिला दलाल गिरफ्तार

सीतामढ़ी जिले में मानव तस्करी और नाबालिग शोषण के खिलाफ प्रशासन ने रेड लाइट एरिया में सघन छापेमारी की। यह अभियान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर), नई दिल्ली के निर्देश के तहत चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के आदेश पर नगर थाना क्षेत्र के वोहा टोला में दिल्ली से आई रेस्क्यू फाउंडेशन की टीम और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कई दलाल भागने में सफल रहे। लगभग दो घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने कई कमरों की गहन तलाशी ली।

रेस्क्यू फाउंडेशन के जांच पदाधिकारी अक्षय पांडेय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ नाबालिग लड़कियों से जबरन अवैध कार्य कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया और तत्काल छापेमारी की रणनीति बनाई गई। इस दौरान आपत्तिजनक सामग्री और कंडोम के कई पैकेट भी बरामद किए गए, जो संगठित अवैध गतिविधियों की ओर इशारा करते हैं।

इस अभियान में महिला थाना की थानाध्यक्ष श्वेता स्वराज, एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक कृष्ण नंद झा, नगर थाना के एसआई सी.बी. शुक्ला, सदर की सीडीपीओ कामिनी कुमारी और अन्य पुलिस बल एवं महिला-बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-Bihar News:बदमाशों ने घात लगाकर परीक्षा देकर लौट रहे युवक को पहले लाठी-डंडों से पीटा, फिर पैर में मारी गोली

सभी रेस्क्यू की गई बच्चियों को सुरक्षित स्थान पर भेजकर उनकी काउंसलिंग और मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार महिला दलालों से महिला थाना में पूछताछ जारी है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों के शोषण से जुड़े किसी भी नेटवर्क को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments