Saturday, January 31, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar News: ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, आमने-सामने...

Bihar News: ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, आमने-सामने की टक्कर से अफरा-तफरी; बाइक के उड़े परखच्चे

मुजफ्फरपुर जिले में हुएएक दर्दनाक सड़क हादसे में ससुराल जा रहे युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा मोतीपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर नहर के पास उस समय हुआ, जब दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

मृतक की पहचान कथैया थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव निवासी अनूप महतो के 22 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, अरविंद अपनी बाइक से कांटी थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।

हालत नाजुक बताई जा रही

टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों बाइक सड़क पर गिर पड़ीं और एक बाइक के दो टुकड़े हो गए। हादसे में अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों को जब हादसे की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि अरविंद की शादी बीते वर्ष ही हुई थी।

ये भी पढ़ें-Bihar News: बिहार सरकार की पहल रही सफल, असम से सकुशल लौटे छपरा के सात मजदूर;चिमनी भट्ठामें थे बंधक

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी

सूचना मिलने पर मोतीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। मोतीपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण यह सड़क दुर्घटना हुई है। एक युवक की मौत हुई है, जबकि दूसरा घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments