खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के तेगाछी गांव में 14 साल के मासूम निवास कुमार की सोते समय गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह घटना देर रात घर में सो रहे बच्चे के साथ हुई। मृतक निवास कुमार, जितेंद्र सिंह का बेटा था। सूत्रों के अनुसार, रात में अज्ञात व्यक्ति धारदार हथियार लेकर घर में घुसा और मासूम का गला रेत दिया। सुबह जब यह घटना सामने आई, तो पूरे गांव में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन और चौथम थाना अध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, जो साक्ष्य जुटा रही है।
पढ़ें:दाखिल-खारिज के नाम पर घूसखोरी का मामलास, निगरानी विभाग ने डाटा ऑपरेटर को रंगे हाथ पकड़ा
पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक, हत्या के समय मृतक की मां मायके गई थी और पिता जितेंद्र सिंह मवेशी पालन के लिए नदी पार गए थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस हत्या का शक घर के ही सदस्यों पर लगाया जा रहा है, जिससे मामला और उलझ गया है।
चौथम थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अभी तक पीड़ित परिवार ने एफआईआर के लिए आवेदन नहीं दिया है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है और आवेदन मिलने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी। इस हृदयविदारक घटना ने तेगाछी गांव में शोक और डर का माहौल बना दिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही हत्यारों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।



