Monday, January 12, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar News: 69 घंटे बाद लौटी रफ्तार! जसीडीह–झाझा रेलखंड पर डाउन लाइन...

Bihar News: 69 घंटे बाद लौटी रफ्तार! जसीडीह–झाझा रेलखंड पर डाउन लाइन शुरू, मौर्य एक्सप्रेस सुरक्षित रवाना

जसीडीह–झाझा रेलखंड पर टेलवा ब्रिज के पास हुए मालगाड़ी हादसे के करीब 69 घंटे बाद डाउन लाइन में रेल परिचालन की आंशिक बहाली हो गई है। मंगलवार रात ट्रायल के तौर पर एक मालगाड़ी को धनबाद के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही इस रूट पर फिर से रेल पहिये चलने लगे। जमुई स्टेशन से डाउन दिशा में पहली यात्री ट्रेन के रूप में मौर्य एक्सप्रेस को सुरक्षित निकाला गया, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

हालांकि अब तक रेलवे के किसी वरिष्ठ अधिकारी की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन रेल सूत्रों का कहना है कि ट्रायल सफल रहा है। यदि सब कुछ सामान्य रहा तो अप लाइन को भी सुबह तक पूरी तरह क्लियर किया जा सकता है। हादसे के बाद से दिल्ली–हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया था, जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

बताया जा रहा है कि टेलवा बाजार हॉल्ट के पास स्थित टेलवा ब्रिज पर मालगाड़ी के डिरेल होने से कई वैगन पटरी से उतर गए थे। इससे ट्रैक और पुल की संरचना को नुकसान पहुंचा था। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने युद्ध स्तर पर मरम्मत और बहाली का काम शुरू किया। बड़ी संख्या में रेलवे कर्मी, इंजीनियर और तकनीकी स्टाफ लगातार मौके पर डटे रहे और दिन-रात काम किया।

पढ़ें:यौन शोषण का आरोपी फिर मांग रहा दो लाख रुपये, मुजफ्फरपुर में इंसाफ के लिए भटकती रही पीड़िता

मंगलवार को कोलकाता से महाप्रबंधक (जीएम) और आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम भी घटनास्थल पर पहुंचे और मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और सुरक्षा के साथ तेजी से काम पूरा करने पर जोर दिया। इसी का नतीजा रहा कि देर रात डाउन लाइन में रेल परिचालन शुरू किया जा सका।

इस रेलखंड पर अवरोध के कारण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और परिचालन व्यवस्था को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द और कई को डायवर्ट किया था। 30 दिसंबर 2025 को चलने वाली जसीडीह–झाझा मेमू (63565) और जसीडीह–किउल मेमू (63573) को रद्द कर दिया गया। वहीं संबलपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस, हावड़ा–राजेंद्रनगर एक्सप्रेस, दुर्ग–आरा एक्सप्रेस, शालीमार–पटना दुरंतो, हावड़ा–काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, टाटानगर–थावे एक्सप्रेस, पुरी–पटना एक्सप्रेस, हटिया–पटना एक्सप्रेस और धनबाद–पटना एक्सप्रेस को वैकल्पिक मार्ग धनबाद–गया–पटना या किउल रूट से चलाया गया।

डाउन लाइन में रेल परिचालन शुरू होने से यात्रियों में खुशी देखने को मिल रही है, वहीं अब सभी की नजरें अप लाइन के पूरी तरह बहाल होने पर टिकी हुई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments