वैशाली जिले के महनार सिनेमा रोड स्थित ठाकुरबाड़ी के सामने वार्ड संख्या 10 में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने मिजोरम पुलिस के सेवानिवृत्त दरोगा मिथलेश झा के घर के मुख्य द्वार और कमरे का ताला काटकर अंदर प्रवेश किया और नकदी व कीमती सामान सहित लाखों रुपये की चोरी कर ली, हालांकि चोरी की वास्तविक राशि का आकलन किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी मिथलेश झा पेंशन से संबंधित कार्य के सिलसिले में घर बंद कर मिजोरम गए हुए थे। उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाकर चोरों ने बीती रात वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब पड़ोसियों की नजर घर के टूटे ताले पर पड़ी तो चोरी की जानकारी हुई।
पढ़ें:मुजफ्फरपुर में युवक की संदिग्ध मौत, झाड़-फूंक का आरोप लगाकर परिजनों ने भगत को बनाया बंधक
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर की जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और चोरी गए सामान की सूची तैयार कर आकलन किया जा रहा है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।