Saturday, January 31, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar Police: मुठभेड़ में कुख्यात को पुलिस ने पैर में मारी गोली,...

Bihar Police: मुठभेड़ में कुख्यात को पुलिस ने पैर में मारी गोली, STF के साथ मिलकर की गई ये कार्रवाई

बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिहार विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और सीतामढ़ी जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली बस स्टैंड के पास मुठभेड़ के बाद कुख्यात वांछित अपराधी शांतनु कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस और अपराधी के बीच फायरिंग हुई, जिसमें जवाबी कार्रवाई में शांतनु कुमार गोली लगने से घायल हो गया।

घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की

पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सीतामढ़ी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 12/13 दिसंबर 2025 की मध्यरात्रि गुप्त सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर एसटीएफ और जिला पुलिस ने शांतनु कुमार की लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की। खुद को घिरता देख अभियुक्त ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया।

मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया

घायल अवस्था में उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच), मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल और तीन खोखे भी बरामद किए हैं। मामले में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें-Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नवगठित तीन विभागों की जिम्मेदारी बांटी, जानिए किसके हिस्से में क्या आया?

सीतामढ़ी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी

गौरतलब है कि शांतनु कुमार बेलसंड थाना कांड संख्या 92/24 (पुजारी की हत्या कर मूर्ति चोरी) और कांड संख्या 187/25 (रवि सिंह हत्याकांड) सहित हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के कई गंभीर मामलों में वांछित रहा है। उसकी गिरफ्तारी को सीतामढ़ी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी और आम लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments