Saturday, January 31, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar Polls: बिहार में ओवैसी का बड़ा एलान, चंद्रशेखर आजाद और स्वामी...

Bihar Polls: बिहार में ओवैसी का बड़ा एलान, चंद्रशेखर आजाद और स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी के साथ किया गठबंधन

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने रविवार को बिहार और तेलंगाना की राजनीति पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में चंद्रशेखर आजाद और स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी, जबकि तेलंगाना के जुबली हिल्स उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव को समर्थन देगी। औवेसी ने साफ कहा कि एआईएमआईएमका कोई प्रत्याशी जुबली हिल्स से चुनाव नहीं लड़ेगा।

औवेसी ने बताया कि एआईएमआईएमने पहले ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीपीआई(एमएल) और सीपीआई नेताओं को गठबंधन का प्रस्ताव भेजा था। पार्टी ने तेजस्वी यादव को छह सीटें देने का अनुरोध किया था, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जब किसी ने सहयोग नहीं किया, तो हमने खुद चुनाव लड़ने का फैसला किया। अब हम चंद्रशेखर आजाद और स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरेंगे। औवेसी ने कहा कि बिहार में सरकार बनाना हमारा लक्ष्य है।

तेलंगाना उपचुनाव में कांग्रेस को समर्थन

तेलंगाना के जुबली हिल्स उपचुनाव पर बोलते हुए औवेसी ने कहा कि यह चुनाव राज्य की सत्ता बदलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी राज्य के मुख्यमंत्री हैं और सरकार कम से कम 2.5 से तीन साल तक चलेगी। जुबली हिल्स उपचुनाव से कोई बड़ा राजनीतिक बदलाव नहीं होगा। औवेसी ने कहा कि इस सीट के लिए एआईएमआईएम अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी और कांग्रेस के नवीन यादव का समर्थन करेगी ताकि इलाके में विकास हो सके।

ये भी पढ़ें-शनिवार वाड़ा में नमाज पर विवाद, BJP सांसद ने गोमूत्र से कराया शुद्धिकरण; विपक्ष ने बताया नफरत की राजनीति

जुबली हिल्स पर औवेसी का जवाब

औवेसी ने कहा कि जुबली हिल्स की जनता ने बीआरएस के पूर्व विधायक को 10 साल का मौका दिया, लेकिन उन्होंने इलाके में विकास नहीं कराया। उन्होंने कहा कि अब वहां वोट केवल विकास के नाम पर होना चाहिए, और हम नवीन यादव जैसे युवा नेता को मौका देना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई स्वतंत्र उम्मीदवार एआईएमआईएमके नाम का गलत इस्तेमाल करता है, तो पार्टी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।

ये भी पढ़ें-अब महागठबंधन ने बिना लड़े गंवाई एक सीट, VIP के उम्मीदवार का नामांकन रद्द; जानें क्या है वजह

औवेसी ने आगे कहा कि एआईएमआईएमआने वाले वर्षों में तेलंगाना और बिहार दोनों जगहों पर संगठन को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि 2028 के विधानसभा चुनावों में पार्टी जुबली हिल्स समेत कई सीटों पर बड़ी रणनीति के साथ उतरने की तैयारी कर रही है। बिहार में उन्होंने कहा कि हम उन दलों से अलग हैं जो केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं। हम सामाजिक न्याय और विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments